28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

हाजी सैयद शहजाद अली जिला अध्यक्ष मनोनीत

अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वासिल अली साहब एवं राष्ट्रीय फाउंडर एवं महामंत्री साजिद निसार साहब की अनुमति से मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अशफाक अहमद खान ने इंदौर संभाग अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बनोरिया एवं बुरहानपुर जिला संरक्षक मौलाना सलीम मोहम्मद गिन्नौरी की अनुशंसा पर बुरहानपुर जिले के जिला अध्यक्ष पद पर हाजी सैयद शहजाद अली को सर्वसम्मति से बुरहानपुर जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया भव्य कार्यक्रम की अध्यक्षता हसन बेबाक साहब ने की जिला अध्यक्ष के नाम का प्रस्ताव सैयद बहादुर मीर ने रखा जिस पर सभा में उपस्थित शकील हामी एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने सर्वसम्मति से सहमति दी।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अशफाक अहमद खान ने संगठन की रूपरेखा और अभी तक के किए गए कार्य को सभा के सामने पेश किया तथा सैयद शहजाद अली का फूल माला और नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर प्रदेश सलाहकार उपाध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दिक्षित प्रदेश अध्यक्ष मंडी कर्मचारी महासंघ भोपाल, प्रदेश उपाध्यक्ष शहनाज बानो अंसारी ने संगठन की जानकारी प्रस्तुत की इस कार्यक्रम में अमानतुल्लाह अंसारी, नरेंद्र कुमार बनोरिया, अत्ताउल्लाह खान, शकील अहमद, जावेद अहमद खान, जफर अली, हमीदा बानो अंसारी, शिरीन बानो, शाइस्ता बानो, इफ्तिखार अहमद अंसारी, फजलुर्रहमान, रियाज मोहम्मद, रियाजुर रहमान, सैयद बहादुर मीर, इबादत उल्लाह, शफीक उर रहमान, रशीदा बानो अंसारी, पिंकी यावर, नाजिया कौसर, रुखसाना हुसैन अंसारी, अब्दुल मजीद, जय मिश्रा, शेख महमूद, मोहम्मद वसीम, बुशरा कौसर, सामाजिक कार्यकर्ता आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थी कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदेश संगठन मंत्री मोहम्मद फहीम एवं आभार प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद अनीस ने किया

Related posts

बुरहानपुर जिले में रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका/मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पदों पर नियुक्ति की अंतिम सूची जारी

Public Look 24 Team

खंडवा उद्धवहन सिंचाई परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति की हेतु पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, पंधाना विधायक राम दांगोंरे के साथ किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर से की भेंट

Public Look 24 Team

जन्म दिवस पर शुरू की अनुकरणीय परम्परा,श्री रामचरितमानस ग्रंथ बांटकर मनाया जन्मोत्सव

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!