20 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 19, 2024
Public Look
Image default
प्रशासनिक बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

होली, धुलेंडी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए बुरहानपुर जिले में में यह दिन शुष्क दिवस घोषित

बुरहानपुर-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने होली, धुलेंडी त्यौहार के अवसर पर कानून एवं लोक शांति बनाये रखने की दृष्टि से आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए संपूर्ण बुरहानपुर जिले की सीमा क्षेत्र में 8 मार्च, 2023 को मदिरा दुकानें/आबकारी केन्द्र बंद रखें जाने हेतु 7 मार्च, 2023 को मदिरा दुकानों के बंद किये जाने के निर्धारित समय से 9 मार्च, 2023 को प्रातः मदिरा दुकानों को खोले जाने हेतु निर्धारित समय तक की अवधि को शुष्क दिवस घोषित किया है।
उक्त शुष्क अवधि में जिले की समस्त कम्पोजिट देशी/कम्पोजिट विदेशी मदिरा दुकानों, फ्रेन्चाईजी रिटेल, आउटलेट विदेशी मदिरा वाईनशॉप (अम्बी वाईन) बुरहानपुर, एफ.एल.-2 आनंद बार रेस्टारेन्ट खण्डवा रोड बुरहानुपर, एफ.एल.-3 होटल हाईराईज रेजेन्सी युनिट ऑफ गुरूसिख मॉल टेलीफोन एक्सचेंज के पास शनवारा सिंधीबस्ती रोड बुरहानपुर तथा अंबिका रेसीडेंसी एफ.एल.-3 अमरावती रोड जिला बुरहानपुर एवं देशी मदिरा संग्रहण भांडागार बुरहानपुर को बंद रखे जाने हेतु आदेशित किया गया है। शुष्क अवधि में मदिरा का क्रय, विक्रय एवं परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

Related posts

बुरहानपुर जिले में जीजामाता पॉलीटेक्निक कॉलेज में प्रवेश हेतु द्वितीय चरण प्रारंभ

Public Look 24 Team

6 अप्रैल 2023 को भाजपा का 44 वाँ स्थापना दिवस प्रधानमंत्री के संबोधन के साथ बूथ स्तर पर हर्षोल्लास से मनेगा

Public Look 24 Team

हज वेलफेयर सोसाइटी के प्रतिनिधि मंडल ने भोपाल में स्टेट हज कमेटी के सीईओ का स्वागत किया, वेटिंग लिस्ट क्लियर करवाने की मांग रखी

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!