27.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jul 27, 2024
Public Look
कृषि बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन के पंजीयन हेतु 10 समितियों को पंजीयन केन्द्र किये निर्धारित । प 5 फरवरी से 1 मार्च, 2024 तक किया जा सकेगा पंजीयन

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन के पंजीयन हेतु जिला उपार्जन समिति की अनुशंसा के आधार पर जिले में 10 समितियों को पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये है। पंजीयन केन्द्रों में पंजीयन 5 फरवरी से 1 मार्च, 2024 तक किया जा सकेगा।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमति अर्चना नागपुरे ने जानकारी देते हुए बताया कि, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था तुकईथड, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सिरपुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सीवल, सेवा सहकारी समिति धुलकोट एवं आदिम जाति सेवा सहकारी समिति नावरा को पंजीयन केन्द्र बनाया गया है। वहीं बृहत्ता सेवा सहकारी संस्था शाहपुर, वृहत्ताकर सेवा सहकारी संस्था दर्यापुर, एमागिर्द सेवा सहकारी संस्था बुरहानपुर, बृहत्ता सेवा सहकारी संस्था लोनी व सेवा सहकारी संस्था निम्बोला बुरहानपुर पंजीयन केन्द्र है।


उन्हांेने बताया कि, किसान पंजीयन की व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया गया है। किसान स्वयं के मोबाईल से घर बैठे भी पंजीयन कर सकेंगे। किसानों को पंजीयन केन्द्रों में लाईन लगाकर पंजीयन कराने की समस्या से मुक्ति भी मिलेगी।
पंजीयन की निःशुल्क व्यवस्था
जिला आपूर्ति अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, ग्राम पंचायत कार्यालयों, जनपद पंचायत कार्यालयों, तहसील कार्यालयों में स्थापित सविधा केंद्र एवं सहकारी समितियों व विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र एवं एम.पी. किसान एप से भी किसान अपना निःशुल्क पंजीयन कर सकते है।
पंजीयन की सशुल्क व्यवस्था
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि, एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन संर्विस सेन्टर कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे से किसान अपना सशुल्क पंजीयन करा सकते है।

Related posts

वसंत पंचमी पर शा. माध्यमिक शाला डोईफोडिया में हुआ माँ सरस्वती का पूजन

Public Look 24 Team

बुरहानपुर शहर के ताप्ती नदी में आयी बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रो का सांसद -महापौर सहित जनप्रतिनिधियों ने दौरा कर जानें प्रभावितो के हाल

Public Look 24 Team

दस्तक अभियान अंतर्गत बच्चों को दी जा रही है, विटामिन-ए की खुराक

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!