25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
शैक्षणिक

खण्डवा में 10 दिनी गणेशोत्सव की धूम,छोटे – बड़े 200 पंडालों में विराजे विघ्न हर्ता गणेश

खंडवा,संजय चौबे-शहर में दस दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव की विधिविधान से शुरुआत हो चुकी है । छोटे – बड़े करीब 200 पंडालों सहित घर – घर मंगलमूर्ति गणेश प्रतिमाएं शुभ मुहूर्त में पूजा – अर्चना कर विराजित की गई है । अल सुबह से शुरु होने वाला भगवान गणेश की आराधना का सिलसिला देर रात चल रहा है ।

रिद्धि – सिद्धि , बुद्धि और समृद्धि की कामना से भगवान गणेश के भक्त उनकी आराधना में जुट गए हैं । शनिवार को विभिन्न आकार – प्रकार और मुद्रा वाली गणेश प्रतिमा पूरे भक्ति भाव से उनके विराजित होने वाले स्थल तक ले गए । शुभ मुहूर्त में विधिविधान और परंपरागत ढंग से भक्तो ने अपने आराध्य को विराजित किया । इसके साथ ही मंगलमूर्ति की आराधना का दौर शुरु हो गया । बच्चे , युवा और बुजुर्ग सभी बप्पा की भक्ति में लीन दिखाई दे रहे हैं ।

शहर के दर्जन भर सार्वजनिक गणेश मंडलो में भव्य और आकर्षक गणेश प्रतिमाएं विराजित की जाती है । इस साल भी परंपरागत ढंग विघ्नहर्ता की विभिन्न मुद्राओं वाली प्रतिमाएं विराजित की गई है । खण्डवा के राजा के रूप में शहर के बड़ा बम पर विराजित गणेश प्रतिमा सबके आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं । इसी तरह बुधवारा , इंदिरा चौक , माता चौक सहित पुरानी अनाज मंडी की गणेश प्रतिमाएं भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है । भव्य पंडालों में बड़े पैमाने पर विद्युत सज्जा की गई है जो दर्शन के लिए आ रहे भक्तों को लुभा रही है ।

सार्वजनिक पंडालों के अलावा घर – घर में गणेशोत्सव की धूम है । बच्चे , युवा और बुजुर्ग बप्पा की खास कर बाल रूपी प्रतिमा को विराजित कर उनकी आराधना में लीन है । घरों में भी आकर्षक साज सज्जा की गई है । भगवान गणेश को गुलाब , कनेर , कमल , मालिनी के फूलों के अलावा उनकी प्रिय दूर्वा अर्पित की जा रही है । इतना ही नहीं गणेशजी के मंत्रों के जाप सहित विभिन्न पाठ किए जा रहे हैं । गणेशजी के प्रिय लड्डू और मोदक का विशेष भोग लगाकर भक्त उन्हें रिझाने में लगे हुए हैं ।

Related posts

मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम पर सम्पन्न हुई कार्यशाला

Public Look 24 Team

हत्‍या का प्रयास करने के आरोपी को 7 वर्ष की कठोर कैद

Public Look 24 Team

बुरहानपुर की मेक्रो विज़न एकेडमी के छात्र ईशान सिंहा ने 652 अंक प्राप्त कर रचा इतिहास।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!