28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला भाजपा मध्यप्रदेश स्पेशल/ विशेष

12 सालों के सतत प्रयासों के साक्षी बने जल तीर्थ यात्री, अद्भुत नजारा देख कहा वाह दीदी,जल तीर्थ यात्रा अनंत हैं-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस

बुरहानपुर। भावसा बांध जो कभी सपना था वो अपनो के लिए कुछ कर गुजरने की पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) की सपना से अब साकार स्वरूप ले चुका है। जहां आगामी वर्षाकाल का जल इस बांध की तलहटी में रूकने से केला और कपास के किसानों हेतु वरदान साबित होगा। अपने बुरहानपुर, शाहपुर, फोफनार क्षेत्र के गिरते भू-जलस्तर को रोकने में भावसा मध्यम सिंचाई परियोजना अंतर्गत जमा होने वाला वर्षा जल हम सब के लिए जल तीर्थ दर्शन का रमणीय स्थल स्वरूप ले सकेंगा।
जल तीर्थ यात्रा में शामिल हुए हजारों नागरिक
रविवार को जल तीर्थ यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में जिलेभर के हजारों नागरिकों ने सम्मिलित होकर श्रीमती चिटनिस के 12 सालों की तपस्या के साक्षी बने और अपनी आंखों से अदभूत नजारे को देखकर अर्चना दीदी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि आज हम जल तीर्थ हेतु यहा एकत्रित हुए हैं। आप सभी को बताते हुए हर्ष है कि विगत 12 वर्षों की तपस्या और परिश्रम स्वरूप हमारे द्वारा संकल्पित भावसा मध्यम सिंचाई योजना की सारी वैधानिक अनुमतियां प्राप्त हो चुकी हैं एवं योजना क्रियान्वयन पूर्ण होकर अंतिम चरण में हैं। मैं अभिभूत हूं कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जी के नेतृत्व में हमने सारी अड़चनों पर विजय प्राप्त कर ली। इस योजना हेतु केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर जी द्वारा महती भूमिका निभाई। साथ ही पूर्व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन जी, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर जी द्वारा भी इसके महत्व को जानकर पर्यावरणीय अनुमतियां दिलाने में विशेष सहयोग किया। जल तीर्थ यात्रा अनंत हैं।
पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस के अथक प्रयासों एवं सतत् मानीटरिंग के परिणाम स्वरूप करीब 159.52 करोड़ की लागत की बुरहानपुर जिले की प्रथम भावसा मध्यम स्वदबाव सिंचाई परियोजना धरातल पर उतर गई है। परियोजना का निर्माण से करीब 3750 हेक्टेयर भूमि सिंचित हो सकेंगी। श्रीमती चिटनिस के साथ जनप्रतिनिधियों एवं बुरहानपुर क्षेत्र के हजारों नागरिकों ने परियोजना का अवलोकन किया। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि मेरा और सबका स्वप्न साकार हो रहा है। इस अवसर पर महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, पूर्व महापौर अतुल पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष गजानन महाजन, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेन्द्र तिवारी, जिला पंचायत सदस्य किशोर पाटील, दिलीप पवार, माधवबिहारी अग्रवाल, रामभाउ सोनवाने, राजू पाटिल, अशोक पाटिल, नंदासिंह राठौड़, अरुण पाटिल, मंडल अध्यक्ष नितीन महाजन, गफ्फार मंसूरी, पार्षद धनराज महाजन, संभाजीराव सगरे, आशीष शुक्ला, राजू शिवहरे, नितेश दलाल, हेमंत महाजन, मनोज फुलवानी, एजाज अशरफी, गौरव शुक्ला, अनिल विस्पुते, रितेश सरोदे, इंदरसिंह पटेल, नामदेव महाजन सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरीक व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
15 माह की कांग्रेस की सरकार में पूर्ण रूप से बंद पड़ा था कार्य
ज्ञात हो कि अनेक रूकावटों बावजूद श्रीमती अर्चना चिटनिस के प्रयासों के परिणाम स्वरूप इस सिंचाई परियोजना का निर्माण शुरू हो सका था। प्रदेश में 15 माह की कांग्रेस की सरकार के कारण इसका निर्माण कार्य लगभग पूरी तरह से ठप्प ही हो गया था। परंतु पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर श्रीमती चिटनिस द्वारा अपने महत्वाकांक्षी और संयोए सपने की योजना भावसा बांध परियोजना को तीव्रतम गति प्रदान कराते हुए शिवराजसिंह सरकार से राशि का आवंटन और कार्य को अंजाम दिलाकर आज बांध को पूर्ण करा लिया गया है।
सतत मॉनीटरिंग के कारण धरातल पर उतरी योजना
पूर्व मंत्री श्रीमती चिटनिस ने अथक प्रयासों एवं सतत् मानीटरिंग के परिणामों से 104.45 करोड़ रूपए की बुरहानपुर जिले की प्रथम भावसा मध्यम स्वदबाव सिंचाई परियोजना बुरहानपुर जिले के ग्राम भावसा के समीप अमरावती नदी पर निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति एक फरवरी 2017 में प्राप्त हुई थी। परन्तु 275.04 हेक्टेयर वन भूमि प्रभावित होने के चलते केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय नईदिल्ली भारत सरकार से भी जरूरी थी। पर्यावरणीय स्वीकृति को लेकर पूर्व मंत्री श्रीमती चिटनिस ने 25 अक्टूबर 2017 को तत्कालीन केन्द्रीय वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ.हर्षवर्धन से नई दिल्ली में भेंट की थी। परियोजना की साइट इन्सपेक्शन रिपोर्ट हेतु क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल को निर्देश जारी किए। उसकी रिपोर्ट प्राप्त होते ही आगामी फारेस्ट एडवाजरी कमेटी की बैठक में विचारार्थ रखा गया। केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय नईदिल्ली भारत सरकार से सैद्धांतिक/प्रथम स्तरीय पर्यावरणीय स्वीकृति जारी की थी। केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय नईदिल्ली भारत सरकार द्वारा वन विभाग की मांग अनुसार नेट प्रजेंट वेल्यू, एण्ड वैकल्पिक वृक्षारोपण तथा पट्टाधारियों को मुआवजा राशि इत्यादि के लिए 68 करोड़ रूपए की राशि वन विभाग को प्रदान की। 275.04 हेक्टेयर भूमि जो डूब में आ रही थी उसे वन विभाग को अन्य स्थान पर भूमि उपलब्ध कराकर इसका क्लियररेंस कराया गया। योजना की साध्यता पिछले कार्यकाल में श्रीमती चिटनिस द्वारा लगातार प्रयासरत् रहते हुए वर्ष 2011 में प्राप्त की गई थी। इसके निर्माण में सबसे बड़ी बाधा योजना के डूब में आ रही 276 हेक्टेयर वन भूमि के बदले राजस्व की भूमि कटनी जिले में 69.68 हेक्टेयर तथा बुरहानपुर जिले में 208.77 हेक्टेयर वन विभाग को उपलब्ध कराई गई है। राजस्व, वन, जल संसाधन सभी विभागों का समन्वय कराकर वन प्रकरण को भारत सरकार को प्रस्तुत किया गया था। साथ ही प्रोजेक्ट में फेरबदल के परिणाम स्वरूप 11 हेक्टेयर किसानों की भूमि डूब में नहीं आ सकी। डूब में आ रहे ग्राम चौंडी के रहवासियों को मुआवजा राशि का वितरण किया गया। 1402 मीटर लंबाई, 28 मीटर हाईट तथा 140 बैस हेडवर्क (पाल) के निर्माण कार्य से इस कार्य की शुरूआत की गई थी।
इस प्रकार व्यय होंगी 159.52 करोड़ की राशि
पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि परियोजना की लागत 159.52 करोड़ एवं सिंचाई क्षमता 3750 हेक्टेयर से अधिक है। भावसा मध्यम सिचाई परियोजना में प्रस्तावित मुख्य बांध स्थल पर 75 प्रतिशत निर्भरता पर जल की आवक 16.38 मि.घ.मी. है। बांध की कुल उपयोगी जल भराव क्षमता 13.64 मि.घ.मी. रूपांकित है। परियोजना की रूपांकित रबी सिंचाई 3750 हेक्टेयर है। बांध का डूब क्षेत्र लगभग 271.76 हेक्टेयर होगा, जिसमें 129.60 हेक्टेयर वनभूमि कृषि पट्टाधारी एवं वनभूमि 142.16 हेक्टेयर बांध के डूब क्षेत्र में अन्य शासकीय भूमि, निजी भूमि अथवा परिवार प्रभावित नहीं हो रही है। परियोजना के जलाशय के दायें पार्श्व से स्वदबाव से जल भूमिगत पाईप लाईन से सूक्ष्म सिंचाई (स्प्रिंकलर) पद्धति से बुरहानपुर जिले के 20-25 ग्रामों में 3750 हेक्टेयर से क्षेत्र में सिंचाई हो सकेंगी। परियोजना के अंतर्गत बांध कार्य हेतु 32 करोड़ रूपए, भू-अर्जन एवं पुनर्वास कार्य हेतु 68 करोड़ रूपए, पाईप लाईन वितरण प्रणाली 1 हेक्टेयर तक के कार्य हेतु 45 करोड़ रूपए तथा 10.60 करोड़ रुपए की लागत से जम्बूपानी पहुंच मार्ग हेतु स्वीकृति दिलाई गई। इस प्रकार योजना की कुल लागत 200 करोड़ रूपए का प्रावधान रखा गया है।
करीब 50 हजार से अधिक जनसंख्या प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से होगी लाभान्वित
भावसा मध्यम सिंचाई परियोजना के निर्माण से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से 25 ग्रामों के करीब 5 हजार से अधिक किसानों की 3750 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि सिंचित हो सकेंगी। साथ ही करीब 50 हजार से अधिक की जनसंख्या प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से लाभांवित होगी।
25 से अधिक गांव होंगे लाभान्वित
इस बहुप्रतिक्षित सिंचाई के निर्माण से ग्राम भावसा, खामनी, मोहद, बंभाड़ा, बड़सिंगी, तुरकगुराड़ा, पिपरी, खारी, मालवीर, चौंदी, दहीहंडी, फोफनार, रायगांव, नीमगांव, संग्रामपुर एवं बख्खारी सहित 25 गांवों के भूजल स्तर में वृद्धि होकर लगभग 3750 हेक्टयर से अधिक क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी। जिससे कृषि क्षेत्र में खुशहाली और कृषकों के लिए यह योजना वरदान सिद्ध हो सकेगी।
ग्राम जम्बूपानी के लिए नवीन पहुंच मार्ग हेतु 10.60 करोड़ रुपए स्वीकृत
पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि परियोजना निर्माण से जम्बूपानी का पहुंच मार्ग डूब में आ रहा था। इसके लिए नवीन पहुंच मार्ग बनाया जा रहा है। इसके लिए भी 10.60 करोड़ रुपए की स्वीकृत कराए गए है।
सिंचाई रकबा 1353 हेक्टेयर से बढ़कर हुआ 25 हजार हेक्टेयर
मध्यप्रदेश में 2003 दौरान भाजपा की सरकार बनी। जिसमें नेपानगर से श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) विधायक होकर मध्यप्रदेश की जुझारू नेत्री के रूप में सक्रिय हुई। फलस्वरूप उन्होंने नेपानगर और बुरहानपुर में 2003 तक जो सिंचाई रकबा मात्र 1353 हेक्टेयर था, उसको 20 गुना से अधिक बढ़ाने के अपने प्रयास तेज किए। जिसके परिणाम स्वरूप बुरहानपुर जिले में शासकीय तालाबों से आज 25 हजार हेक्टेयर सिंचाई हो रही है। जिसमें जिले का सबसे बड़ा तालाब लगभग 159.52 करोड़ की लागत से निर्मित भावसा मध्यम सिंचाई परियोजना भी मूर्तरूप लेकर अपनी जल रोकने की क्षमता को सिद्ध करने जा रहा है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि हमने बुरहानपुर विधानसभा अंतर्गत बनियानाला तालाब, मंगरूल तालाब, देव्हारी तालाब, मोतियादेव तालाब, बुरहानपुर बैराज, भोलाना तालाब, बख्खारी बैराज, फोपनारकला बैराज, सेलगांव बैराज, फोपनारखुर्द बैराज, जसौंदी बैराज, तारापाटी बैराज, अंजनडोह तालाब, कालूशाह बाबा बैराज, कोदरी बैराज, मालवीर बैराज, बोदरली बैराज, रायसेना बैराज, बोरगांव बैराज तथा नेपानगर विधानसभा अंतर्गत निम्ना तालाब, रामपुरा तालाब, कुम्हारनाला तालाब, हैदरपुर तालाब, झिरपांजरिया तालाब, रूपारेल तालाब, रेहमानपुरा – नवरा तालाब एवं अम्बाडा बैराज का निर्माण कराया गया। श्रीमती चिटनिस ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आव्हान किया गया कि हर जिले में 103 अमृत सरोवर बनाए जाए। प्रधानमंत्री जी के इस आव्हान पर संपूर्ण देश में और मध्यप्रदेश में भी छोटे-बड़े तालाब बनाने के लिए एक उत्साह का वातावरण बना गया। बुरहानपुर में पूर्व से किए जा रहे कार्यों में एक सुनिश्चित दिशा भूमिगत जल पुनर्भरण के लिए मिल गई।

Related posts

भीषण गर्मी के चलते बुरहानपुर जिला कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने बदला सभी शासकीय एवं अशासकीय शालाओं का समय

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में पंजाबी महिला विकास समिति द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया बैसाखी का पर्व, महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पहनकर पंजाबी लोकगीतों की धुनों पर किया लोकनृत्य

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में बहादरपुर सूत मिल का बनेगा प्रस्ताव, संयुक्त टीम का गठन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!