29.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में अतिथि शिक्षकों को नहीं मिल रहा है वेतन उतरे मैदान में


बुरहानपुर- जिले में शिक्षक जोकि शिक्षा के मंदिर के पुजारी होते हैं ऐसे अतिथि शिक्षकों का पिछले 2 माह से नहीं मिला वेतन जिससे आक्रोशित होकर पहुंचे कलेक्ट्रेट कार्यालय और सौंपा ज्ञापन,करेंगे आंदोलन ।
अतिथि देवो भव: कहावत तो सभी ने सुनी है की अतिथि भगवान से कम नहीं होते वैसे भी अतिथि के आगे भी शिक्षक लगा दिया जाए तो वह भगवान से भी ऊपर का दर्जा प्राप्त कर लेते हैं यानी ऐसे शिक्षक जो नौनिहालों का भविष्य तैयार करते हैं उन्हीं अतिथि शिक्षकों का 2 माह से नहीं मिला वेतन जिससे आक्रोशित होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और वेतन की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन, अतिथि शिक्षकों का कहना है कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के चक्कर लगाने के बावजूद नहीं मिला वेतन ,बुरहानपुर जिला रेड जोन में जा चुका है जिसका महत्वपूर्ण कारण केवल यही अधिकारी वर्ग है जिन्होंने सही जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जिसके कारण हम जैसे शिक्षकों का वेतन रोका गया है यह दूसरी बार हो रहा है कि 2 दिन बाद बकरी ईद है और हमारी ईद सूखी जा रही है इसके पूर्व पिछले वर्ष भी इसी प्रकार का समस्या का सामना करना पड़ा था यदि इस बार हमें वेतन समय पर नहीं मिला तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे।

Related posts

नई दिल्ली में श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने अखिल भारतीय महापौर परिषद के अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण किया

Public Look 24 Team

शिवराज सिंह चौहान ने राखी बांधने गयी अपनी बहनों और भांजियों को गिरफ्तार करवाकर भेजा भोपाल जेल- पंकज सिंह

Public Look 24 Team

इंजीनियर यादव बने जिलाध्यक्ष

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!