28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
जयंती/ पुण्यतिथि बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश संगठन/ समिति/ संघ समाज संगठन

बुरहानपुर जिले में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी समारोह समिति’ द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 229 वीं पुण्यतिथि सर्व समाज ने मनाई गई ,हुआ संगोष्ठी का आयोजन

बुरहानपुर- लोकमाता अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी समारोह समिति बुरहानपुर द्वार वर्षभर चलने वाले कार्यक्रम के निमित्त उनके पुण्यतिथि के अवसर पर जिले ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

शाहपुर खंड के संयोजक दिपक वाघ ने बताया कि लोकमाता माँ अहिल्यादेवी त्रिशताब्दी वर्ष के अंतर्गत बुरहानपुर जिले के ग्राम वारोली में माता के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की सुरुवात गई,साथ ही सरस्वती शिशु मंदिर ईच्छापुर,बाळुमामा मंदिर नागोनी,श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर चापोरा,सूर्यपुंज एजुकेशनल अकैडमी शाहपुर, थानेश्वर महादेव मंदिर शाहपुर,महादेव मंदिर बहादरपुर, बुरहानपुर नगर, नेपानगर,रतागड,सरस्वती मंदिर बिरोदा में लोकमाता अहिल्यादेवी के पुण्यतिथि एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया|

जिसमे अभियान के जिला संयोजक प्रभाकरजी चौधरी, जिले के पांचो खंडो के प्रभारी महेशसिंहजी चौहान शाहपुर जिला सह संयोजक रमेशजी सोनोने शाहपुर,शाहपुर खंड के संयोजक दीपकजी वाघ चापोरा,खंड सह संयोजक खुशालजी महाजन ईच्छापुर सभी ने माता के जीवन परिचय के साथ साथ अनुशासन,न्याय,प्रजा के प्रति प्रेम,पग बावळी,कई पवित्र नदियो पर घाट निर्माण मंदिरो का जीर्णोद्धार पुनर्निर्माण कराने का जनमानस तक उनके उत्कृष्ट कार्यो से लोगो को अवगत कराया|लोकमाता अहिल्यादेवी होलकर त्रिशताब्दी वर्ष अभियान 13 अगस्त 2024 से 31मई 2025 तक पुरे मालवा प्रान्त मनाया जाएगा|

समिति के जिला संयोजक प्रभाकर चौधरी ने कहा कि अहिल्या बाई का यह कार्य न केवल उनकी प्रशासनिक क्षमता का प्रमाण है बल्कि उनके धर्म और संस्कृति के प्रति अडिग विश्वास का भी परिचायक है। सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण के साथ, उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि सच्ची शक्ति और समर्पण से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है।

जिले के खंड प्रभारी महेश सिंह चौहान शाहपुर ने लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी के जीवन पर प्रकाश डाला। अहिल्याबाई ने सैकड़ों मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया। युवाओं को उनकी जीवनी पढ़ने का आह्वान किया।उन्होंने हिंदू समाज को सचेत रहने का आह्वान किया । भारत का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है उसे हम युवाओं को आगे आना होगा।युवाओं को अपनी संस्कृति को आत्मसात करते हुए अध्ययन करें। भारत महान पुरुषों की भूमि है।लोकमाता न्याय प्रिय थीं।
इस अवसर पर सभी समाजजन, प्रबुद्धजन उपस्थित थे|

Related posts

उद्यानिकी विशेषज्ञों ने टीम के साथ केला फसल के खेतों का निरीक्षण किया

Public Look 24 Team

बाल अपराधों से जागरूक करने के उद्देष्य से प्रषिक्षण का हुआ आयोजन

Public Look 24 Team

कड़विसा नाला तिराहे पर नाले को पुरी तरह ढकने कि माग….

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!