27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश सोशल सर्विसेस

28 मई को जल तीर्थ यात्रा में जिलेभर से अलग-अलग क्षेत्रों के धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक, व्यवसायिक, शैक्षणिक एवं औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े हजारों की संख्या में नागरिकगण इसके साक्षी बनेंगे।


बुरहानपुर। सतपुड़ा के आंचल में प्राकृतिक भौगोलिक संरचना को विशाल जल संरचना का स्वरूप दिलाने हेतु अपने लगभग एक दशक के प्रयासों को श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) द्वारा मूर्तरूप दिलाकर बुरहानपुर, शाहपुर, फोफनार क्षेत्र के किसानों को लगभग 159.52 करोड़ की लागत से निर्मित हुए बुरहानपुर जिले की पहली मध्यम स्वदबाव सिंचाई परियोजना की सौगात प्रदान करने का अवसर आ चुका है। जून 2023 से शुरू हो रहे वर्षाकाल की हर बूंद को अमरावती नदी पर निर्मित हो चुके भावसा मध्यम सिंचाई परियोजना के माध्यम से रोका जा सकेंगा। विशाल परियोजना को अपनी आंखों से विहंगम दृश्य देखते ही बन रहा है। नागरिक अपने आपको गौरवांवित महसूस कर रहा है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बताया कि 28 मई 2023 को दोपहर 3 बजे ग्राम भावसा स्थित परियोजना स्थल पर जल तीर्थ यात्रा का आयोजन होने जा रहा है। इसमें जिलेभर से अलग-अलग क्षेत्रों के धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक, व्यवसायिक, शैक्षणिक एवं औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े हजारों की संख्या में नागरिकगण इसके साक्षी बनेंगे। इस हेतु नागरिकगण अपने निजी वाहनों से आ रहे है। इसके अतिरिक्त बुरहानपुर नगर के जीजामाता चौराहा, सिंधीपुरा गेट, कमल टॉकिज प्रांगण, राजपुरा गेट, बरडिया जीन शंकर टॉकिज, इंदिरा कॉलोनी एवं लालबाग सहित अन्य स्थानों से आवागमन हेतु वाहन की व्यवस्था की गई है। बुरहानपुर से मात्र 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भावसा मध्यम सिंचाई परियोजना पर पहुंचने हेतु शाहपुर, खामनी एवं भावसा से होकर जाना पड़ता है।
ज्ञात रहे इस योजना का सपना देखने से लेकर इसको मूर्तरूप दिलाने तक विगत 10 वर्षों में क्षेत्र की विधायक होकर हो या न होकर भी श्रीमती अर्चना चिटनिस ने हर दिन, हर पल बुरहानपुर जिले को पानी, पौधा, पर्यावरण और मानव जीवन के लिए जरूरी संसाधनों की चिंता की है। इसी कड़ी में बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र का 159.52 करोड़ की लागत से विशाल जल संचय करने वाला भावसा बांध किसानों सहित आम जनता के लिए उपलब्ध हो सकेंगा। जिसके निर्माण कार्य पूर्ण होने से भावसा, खामनी, फोफनार, शाहपुर सहित 25 गांवों की लगभग 3750 एकड़ कृषि भूमि सिंचित हो सकेंगी तथा लगभग 40 हजार लोग लाभांवित होंगे। जो बुरहानपुर जिले की आर्थिक समृद्धि का आधार बनेंगी।

Related posts

बुरहानपुर नगर निगम अमले ने 100 किलो पॉलिथीन जप्त करने के साथ ₹ 7500 का जुर्माना लगाया*   

Public Look 24 Team

पुलिस पर हमला करने वाले आरोपीगण को न्यायालय ने दिया1-1 वर्ष कारावास

Public Look 24 Team

बुरहानपुर विधानसभा चुनाव में पहली बार चतुष्कोणीय मुकाबला, कैसे होगा वोटों का बंटवारा ? किसकी लगेगी नैया पार?

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!