28.1 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 11, 2025
Public Look
कृषिबुरहानपुर जिलामध्यप्रदेशसंगठन/ समिति/ संघ

बुरहानपुर जिले में कृषि विज्ञान केन्द्र की 29वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक संपन्न,आपसी सामंजस्य, किसानों की आय में वृद्धि, नवीनतम तकनीकी से खेती करने, कृषि विविधीकरण की ओर बढने, खरीफ का प्रगति प्रतिवेदन एवं रबी की कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण किया

Spread the love

बुरहानपुर- जिले में कृषि विज्ञान केन्द्र की 29वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित रही। बैठक में आपसी सामंजस्य, किसानों की आय में वृद्धि, नवीनतम तकनीकी से खेती करने, कृषि विविधीकरण की ओर बढने, खरीफ अक्टूबर 2023 से मार्च 2024 तक का प्रगति प्रतिवेदन एवं रबी अप्रैल 2024 से सितम्बर 2024 की कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रस्तुतिकरण के उपरांत सदस्यों द्वारा सुझाव भी प्रस्तुत किये।


बैठक में खेती के साथ-साथ पशुपालन को अपनाने, मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन एवं मोटे अनाज, मशरूम की खेती हेतु प्रशिक्षण देने, ज्वार की खेती बढाने हेतु प्राकृतिक खेती को बढावा देने, गेंहू और चने का बीज उत्पादन करने, प्रमाणित बीज इत्यादि बिन्दुओं पर चर्चा की गई।


डॉ एस. आर. के. सिंह निदेशक अटारी जबलपुर, डीन कृषि महाविघालय खण्डवा, निदेशक विस्तार सेवाएं आरवीएसकेवीवी ग्वालियर डॉ. वाय.पी.सिंह व डॉ. अखिलेख सिंह ग्वालियर द्वारा बैठक में वर्चुअली रूप से जुड़कर खेती में नवीन तकनीक और आवश्यक जानकारी दी गई।


बैठक में लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर सोशल नेशनल मिशन अध्यक्ष श्री हमीद काजी, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख केवीके डॉ संदीप कुमार सिंह, कृषि उपसंचालक एम.एस.देवके, आकाशवाणी खण्डवा कार्यक्रम अधिकारी राजेश पाठक, उन्नतशील कृषक सुभाष दामू पाटिल, संजय चौकसे, देवेन्द्र शर्मा, मेहुल श्राफ, ओम प्रकाश पाटिल, रावत एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक भूपेन्द्र सिंह, कार्तिकेय सिंह, श्रीमति मोनिका जायसवाल, श्रीमति मेघा विभूते, अमोल देशमुख, राहुल सतारकर, संदीप राठोड, मोहम्मद तौहीद, सैय्यद नावेद एवं श्रीमति आफरीन सैय्यद उपस्थित रहे।

Related posts

बुरहानपुर जिले में अरुणा अभिकरण की अभिनव पहल

Public Look 24 Team

विधानसभा में उठा जंगलों में अतिक्रमण का मामला विधायक शेरा भैया ने किए सरकार से किए तीखे सवाल, पुरानी पेंशन के मुद्दे को लेकर सदन से वॉकआउट किया

Public Look 24 Team

एसएसटी टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से लगभग 15 लाख रूपये नगदी जब्त किये

Public Look 24 Team