20 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 19, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

3 दिवसीय राष्ट्रीय फिकही सेमिनार में बुरहानपुर के कांग्रेस जिला अध्यक्ष की तकरीर की हो रही है प्रशंसा। भारत के ख्याति प्राप्त धार्मिक विद्वानों ने सेमिनार में पधारे 3 राजनेताओं का किया स्वागत एवं सम्मान

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) बुरहानपुर में तीन दिवसीय 31वा ऑल इंडिया फिकही सेमिनार का शुभारंभ 5 नवंबर 2022 को बुरहानपुर के प्रसिद्ध धार्मिक संस्थान दारुल उलूम शेख अली मुत्तकी,आदिलपुरा,बुरहानपुर में संपन्न हुआ, जिसमें भारत के महान इस्लामिक धार्मिक विद्वानों ने शिरकत की। इस राष्ट्रीय सेमिनार में बुरहानपुर के पूर्व विधायक हमीदुद्दीन क़ाज़ी, बुरहानपुर के वर्तमान निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया एवं जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी सहित अन्य नेताओं ने शिरकत की। इस अवसर पर धार्मिक विद्वान, आलिम ए दीन, मुफ्ती सैयद सादिक मोहिउद्दीन साहब ने पूर्व विधायक हमीद क़ाज़ी का स्वागत एवं सम्मान किया। बुरहानपुर के वर्तमान निर्दलीय विधायक ठाकुर श्री सिंह शेरा भैया का स्वागत एवं सम्मान फिकाह एकेडमी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय फिकाही सेमिनार की अध्यक्षता कर रहे धार्मिक विद्वान हज़रत मौलाना सुफियान क़ासमी साहब ने किया। सेमिनार में बुरहानपुर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी ने भी शिरकत की जहां उनका स्वागत एवं सम्मान ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा किया गया। इस अवसर पर ज़िला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय रघुवंशी ने सेमिनार में जो तकरीर पेश की, उसकी सोशल मीडिया के माध्यम से सर्वत्र प्रशंसा एवं सराहना की जा रही है। उक्त राष्ट्रीय सेमिनार का समापन 7 नवंबर 2022 को होगा। सेमिनार में पधारे प्रख्यात धार्मिक विद्वान एकजुट होकर वर्तमान परिप्रेक्ष्य में विभिन्न धार्मिक इस्लामिक मामलों पर मंथन करेंगे और मुस्लिम समाज को मार्गदर्शन देंगे।

Related posts

पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को न्यायालय ने दी 7-7 साल की सजा व जुर्माना

Public Look 24 Team

मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने बुरहानपुर विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले मेंअवैध गौवंश तस्करी के विरुद्ध थाना गणपति नाका की प्रभावी कार्यवाही, तस्करी हेतु बाड़े में बांधकर रखे 20 गौवंश को किया जप्त

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!