29.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
Image default
देश विदेश धर्म/आस्था मध्यप्रदेश महाराष्ट्र समाज संगठन

31 मार्च 2023 को मुम्बई स्थित केंद्रीय हज कार्यालय में ऑनलाइन माध्यम से होगा हाजियों की किस्मत का फैसला।

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) हज 2023 के ऑनलाइन आवेदन की तिथि 20 मार्च को समाप्त होने के 10 दिन बाद ही हाजियों की क़िस्मत का फैसला 31 मार्च 2023 को दोपहर 3:00 होने जा रहा है। हज कमेटी इंडिया मुंबई के सीईओ मोहम्मद याकूब शेखा ने भारत की स्टेट/यूनियन टेरिटरी हज कमिटी के नाम जारी एक सर्कुलर 1201 दिनांक 29 मार्च 2023 के माध्यम से इस आशय की सूचना देते हुए बताया है कि रैंडम डिजिटल माध्यम से केंद्रीकृत डिजिटल कुर्रा अंदाज़ी 31 मार्च 2023 को दोपहर 3:00 इंडिया के माध्यम से केंद्रीय हज कमेटी कार्यालय मुंबई में माइनॉरिटी अफेयर्स मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के दिशा निर्देशों के अनुसार संपन्न होगी। ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी की बुरहानपुर ईकाई के जिला अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अली अंसारी उर्फ़ दादा ने बताया कि ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय चेयरमैन मुकीत ख़ान खंडवा प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद मोइन उर्फ़ हाजी मतीन अजमल और अंजुमन खुद्दामुल हुज्जाज के सरपरस्त आली जनाब हजरत सैयद तिलत तमजीद उर्फ़ बाबा मियां की सरपरस्ती में हज वेलफेयर सोसाइटी और अंजुमन खुद दामन हज्जाज के समस्त सदस्य एवं पदाधिकारी गण परफेक्ट कार्यालय पर उपस्थित रहकर केंद्रीय हज कमेटी मुंबई के डिजिटल सिलेक्शन/कुर्रा अंदाज़ी के सीधा प्रसारण को देखा जाएगा और तदनुसार आज़ेमीन ए हज को मार्गदर्शन दिया जाएगा।

Related posts

स्व. माखनलाल चतुर्वेदी जी को बुरहानपुर के मीडिया हाउस में जन्म जयंती पर ज़िले के पत्रकारों ने अर्पित की पुष्पांजलि, माखन दादा को लेकर रखे अपने विचार

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में कोविड-19 की संभावित नवीन लहर को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लॉन्ट संचालन एवं सप्लाई का हुआ मॉक-ड्रिल

Public Look 24 Team

अधिवक्ता हनीफ़ शेख़ कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष नियुक्त

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!