बुरहानपुर। शिक्षा में नवाचार और तकनीकी प्रयोग का उदाहरण पेश करने वाले शासकीय हाईस्कूल डोंगरगांव को CCLE ( Continuous and Comprehensive Learning and Evaluation ) के प्रभावी क्रियान्वयन एवं अनूठी शिक्षण पद्धतियों के लिए जिला स्तर पर सम्मानित किया गया।

विद्यालय ने U-आकार की बैठक व्यवस्था, बैकबेंचर समस्या समाधान और सहभागी शिक्षण पद्धति जैसे नवाचार अपनाकर छात्रों के सीखने के अनुभव को अधिक रोचक और परिणामदायी बना दिया है। CCLE के अंतर्गत विद्यार्थियों को समूह में कार्य करने, विचार साझा करने और नेतृत्व कौशल विकसित करने का अवसर मिलता है।

सम्मान समारोह में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जगदीश पाटील को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्होंने कहा — “यह सम्मान हमारे शिक्षकों, विद्यार्थियों और समुदाय के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। हमारा लक्ष्य है कि हर बच्चा आत्मविश्वास के साथ सीख सके और जीवन में आगे बढ़े।”




शिक्षा विभाग ने इस पहल की सराहना की है। यह उपलब्धि साबित करती है कि सरकारी विद्यालय भी नवाचार और आधुनिक शिक्षण पद्धतियों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का उत्कृष्ट उदाहरण बन सकते हैं।
