27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
जयंती/ पुण्यतिथि बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश संगठन/ समिति/ संघ समाज संगठन

बुरहानपुर जिले में वीर दुर्गादास राठौर की 386 वीं जयंती मनाई:समाज के युवा अध्यक्ष विजय राठौर बोले- वे पराक्रमी योद्धा थे

बुरहानपुर- शहर के डाकवाडी हनुमान मंदिर पर मंगलवार 13 अगस्त को राठौर तेली समाज द्वारा वीर शिरोमणि श्री दुर्गादास राठौर की 386 वी जयंती मनाई गई। राठौर समाज के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज माने, ईश्वर चौहान, रविन्द्र गावंडे, हिन्दू महासभा संयोजक ओम आजाद, द्वारा वीर दुर्गादास राठौर के चित्र पर फूल माला अर्पित कर प्रसाद वितरण किया।

बड़ी संख्या में समाज के लोग एकत्रित हुए। राठौर समाज के युवा कार्यकारिणी अध्यक्ष विजय राठौर ने बताया दुर्गादास राठौर सहनशील पराक्रमी योद्धा थे आज मारवाड़ जोधपुर की जो स्थिति है, दुर्गादास राठौर नहीं होते तो शायद यह स्थिति नहीं होती। पालक महासंघ जिला अध्यक्ष राजेश भगत ने पुष्प अर्पित करते हुए कहा पराक्रम के लिए इतिहास में चीरकाल तक याद किए जाएंगे वीर दुर्गादास राठौर मारवाड़ रियासत के एक वीर योद्धा थे, जिन्होंने मुगल शासक औरंगजेब को युद्ध में पराजित किया था और अपने भाले की नोक से मुगल सल्तनत की नींव हिला दी थी। और अपनी वीरता और कूटनीति के बल पर मुगल शासक औरंगजेब की नींद उड़ा कर रख दी थी।

समाजसेवी और प्राचार्य भागवत राठौर ने कहा देश व धर्म के लिए सर्वस्व बलिदान करने वालों को ही समाज मान सम्मान देते हुए श्रद्धा से याद करता है। ऐसे ही वीर राठौर दुर्गादास हुए हैं। जिन्होंने मारवाड़ राज्य की रक्षा के लिए संपूर्ण जीवन लगा दिया उनके इसी त्याग व समर्पण के लिए उन्हें संपूर्ण भारत में राष्ट्र वीर के रूप में याद किया जाता है। कार्यक्रम संचालन करते हुए अजय राठौर ने बताया कि वीर दुर्गादास का जन्म 13 अगस्त 1638 में मारवाड़ राज्य के सलवा नामक स्थान पर हुआ था। माता नेतकुंवर पिता आसकरण की ही तरह उनमें भी बाल्यकाल से ही वीरता व अदम्य साहस भरा था। जीवन के अंतिम समय उज्जैन महाकाल नगरी में बिताएl जिला युवा अध्यक्ष राठौर तेली समाज विजय राठौर युवा उपाध्यक्ष अजय राठौर वरिष्ठ समाजसेवी राजीव खेडकर, जयकुमार गंगराड़े,कडु राठौर रमेश राठौर, भास्कर राठौर, अमृतलाल राठौर, ईश्वर राठौर,अरुण राठौर, संतोष राठौर, सुभाष राठौर, चिंटु राठौर, भारत राठौर सहित समस्त समाजजनों की उपस्थिति में माल्यार्पण कर पूजा अर्चना कर वीर दुर्गादास राठौर जयंती मनाई गई l

Related posts

बुरहानपुर जिले में संपर्क अभियान के तहत मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने किया कर्मचारियों से संपर्क

Public Look 24 Team

आल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम बुरहानपुर ने किया ज़िला चिकित्सालय में भोजन वितरित

Public Look 24 Team

इच्छापुर बैरियर बना भ्रष्टाचार का अड्डा, शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते 3 वर्षों से एक ही जगह पदस्थ है अधिकारी ,भ्रष्टाचार की लगाम आखिर किसके हाथों में?

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!