29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

5 साल पहले पीएम आवास योजना में आवेदन करने वाले हितग्राहियों को नही मिला अब तक लाभ, हितग्राहियों ने लगाया निगम कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप

बुरहानपुर- पीएम आवास योजना में पांच साल पहले आवेदन करने वालों को अब तक लाभ नहीं मिला है। पिछले कुछ साल से कर्मचारी लगातार लोगों को जल्द किश्त डालने की बात कहते रहे, लेकिन शुक्रवार को दस्तावेज नहीं होने की बात कहकर लिस्ट से नाम हटने की बात कहीं। इस पर लोग नाराज हो गए।
शहर के मालवीय वार्ड के 25 से ज्यादा हितग्राहियों ने कर्मचारियों की लापरवाही का विरोध किया। तरूण शेखर ने बताया साल 2017 में लोगों ने आवेदन किए थे। शुरूआती दो साल में चार हजार और 6 हजार हितग्राहियों की सूची जारी हुई थी, इस सुची में हमारे नाम भी थे। योजना की शुरुआत में सिर्फ आधार कार्ड, राशन कार्ड और जिस जमीन पर मकान बनाना है, वहां सहमति पत्र ही मांगे थे। सभी दस्तावेज जमा कर दिए थे, तब से लेकर अब तक कर्मचारी हमें आश्वासन देते रहे कि किश्त डल जाएगी। लेकिन अंत में कह दिया की दस्तावेज नहीं होने से लाभ नहीं मिलेगा। कर्मचारियों का कहना है कि जिस जमीन पर मकान बनाना है वहां का पट्‌टा, रजिस्ट्री या फिर दूसरा ऐसा दस्तावेज जिससे की स्वामी होने की बात साबित होती हो, उसे ही मान्य किया जाएगा। पांच साल से कर्मचारी हमें गुमराह करते रहे, इस कारण योजना का लाभ नहीं मिला। पहले ही दस्तावेज मांगते, तो हम उन्हंे प्रस्तुत कर देते।

Related posts

मदरसा हज़रत आएशा सिद्दीक़ा, आज़ाद नगर,बुरहानपुर का दूसरा वार्षिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह हुआ संपन्न

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के सिवल-बाकड़ी रोड पर डकैती की योजना बनाते तीन आरोपियों को नेपानगर पुलिस ने किया

Public Look 24 Team

बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए ग्राम पीपलखोरा ग्राम पंचायत गढ़ताल में स्कूल एवं आंगनवाड़ी खोली जायेगी-प्रभारी मंत्री श्री पटेल

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!