29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
न्यायालयियन समाचार बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

सिविल न्यायालय की नेशनल लोक अदालत में राजी खुशी से सुलझे 52 प्रकरण.

नेपानगर – नेपानगर के सिविल न्यायालय में शनिवार को एक दिवसीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती अशिता श्रीवास्तव जी की अध्यक्षता एवं सचिव श्री आशुतोष शुक्ल जी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। सिविल न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ न्यायाधीश डॉ गौरव गर्ग जी द्वारा सर्वप्रथम महात्मा गांधी जी के फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात न्यायाधीश डॉ गौरव गर्ग के समक्ष राजीनामे योग्य 52 प्रकरणों का निराकरण किया गया।
डॉ. गौरव गर्ग ने बताया हर तीन महीने में लगने वाली लोक अदालत में लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जाता है, जिसमे चेक बाउंस, विवाह संबधी विवाद, घरेलू हिंसा, भरणपोषण, चोरी, रजिस्ट्री एवं आपराधिक मामलो में पक्षकारों को समझाइश देकर समझौता होता है। लोक अदालत में राजी खुशी से फैसले लिए जाते है जहाँ लोग कोई मतमुटाव ना रखते हुए समझौता कर अपने घर जाते है। शनिवार को लोक अदालत में 52 प्रकरणों में चेक बाउंस 27, विवाह एवं घरेलू हिंसा संबंधी 07, आपराधिक मामले 18 का निपटान किया गया। इस दौरान पीएलवी एल.एल लौवंशी, महेश शिवहरे, शहज़ाद अली सहित अधिवक्तागण एवं न्यायालय स्टाफ मौजूद रहा।

Related posts

नाबालिग के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को न्यायालय ने दिया 10 वर्ष सश्रम कारावास

Public Look 24 Team

संभाग स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में दो विद्यार्थियों हुआ चयन

Public Look 24 Team

नाबालिक को बहला-फुसलाकर ले जाने व उसके साथ गलत काम करने वाले आरोपी को न्यायालय ने दिया 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं अर्थदंड

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!