27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

67 वां धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

नेपानगर – दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इण्डिया शाखा के तत्वाधान मे आज 67वा धम्म चक्र परिवर्तन दिवस पर नगर के प्रमुख चुराहे पर डाँ बाबा साहेब अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर पूजनीया भंते सुबोधि द्वारा और दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इण्डिया शाखा नेपानगर के अध्यक्ष विनोद बाविस्कर व महासचिव एन .के.तायडे सर व श्रध्दा बुद्ध विहार के अध्यक्ष हरीश शिंदे द्वारा डॉ बाबा साहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया वह पंचशील ध्वज भंते जी व अध्यक्ष विनोद बाविस्कर व नीला ध्वज आर पी आई प्रदेश उपाध्यक्ष गौतम इंगले व रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(आठवले)प्रदेश सचिव रवींद्र इंगले द्वारा फहराया गया।

एव पूजनीय भंते जी द्वारा डॉ बाबा साहेब अंबेडकर जी द्वारा 14 अक्टूबर 1956 के दिन धर्मांतरण के अवसर पर 22 प्रतिज्ञा का पालन की शपथ दिलाई। इस अवसर पर वरिष्ट कार्यकता बाबुलाल ढिंवरे सुरेश गौमटे अर्जुन इंगले विजय विनकर गणेश इंगले सर रामराव तायडे बी आर नरवाडे एडवोकेट सिद्धार्थ शिंदे जी रवीन्द्र तायडे व कार्यकर्ता भास्कर मेढ़े सर दगडू चुचेकर जी रविंद्र अड़कमोल विनोद जाधव रोहन तायडे मिलिंद ऐखारे व माता रमाई महिला मण्डल की महिला शंखपालआई कमला बाई मोरे लताबाई ससाने विनकरआई वंदनाबाई तायडे साधना तायडे जाधव बाई और सहयोगी कार्यकत्ता प्रभाकर अड़कमोल राकेश कांमले भाऊसाहेब विष्णु थाटे एवं समाजगण उपस्थित थे।

Related posts

कांग्रेस ने ओबीसी हितों को कुचलने का काम किया, ओबीसी आरक्षण को लेकर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Public Look 24 Team

अवैध ओवरलोड डम्पर अब हरदा जिले में प्रवेश नहीं होने चाहिए – कृषि मंत्री सिविल लाईन थाने के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण

Public Look 24 Team

ग्राम शेखापुर में लॉकडाउन अवधि में वृद्धि आज रात्रि 12 बजे से 29 मार्च, 2021 की रात्रि 12 तक आदेश प्रभावशील किसी भी व्यक्ति का घर से निकलना रहेंगा प्रतिबंधित आदेशों का उल्लघंन करने पर होगी कार्यवाही

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!