27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
धर्म/आस्था बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश समाज संगठन

7 जुलाई 2023 को 144 साला कदीमी संदल अशरफ़ पेंटर मरहूम के निवास गांधी चौक से निकलेगा

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) अलहाज शहज़ादा मोहम्मद आसिफ़ ख़ान गौरी ने बताया कि अल्लाह के फ़ज़लो करम से हमारे घराने से हर साल की तरह इस साल भी बुरहानपुर के भारत प्रसिद्ध सूफी संत ख़्वाजा अलहाज सूफ़ी मौलाना हज़रत मोहम्मद नज़ीर मियां चिश्ती उर्फ़ दादा मियां सरकार रहमतुल्ला अलेह का 144 वा क़दीमी रिवायती संदल बरोज़ जुम्मा 7 जुलाई 2023 को बाद नमाज़ ए असर लगभग 5 बजे भारत के खानक़ाही निज़ाम की यूनिक़, मशहूर, मारूफ़ और मोअतबर शख्शियत, बशीरी गुलशन के चश्मे चिराग़, नबीरा ए शैखुल कबीर, दरगाह हज़रत दादा मियां सरकार रहमतुल्ला अलेह के सज्जादा नशीन पीरे तरीक़त हज़रत अल्लामा मौलाना अलहाज सैय्यद मोहम्मद फारूक मियां चिश्ती मिस्बाही क़िब्ला की क़यादत, सरपरस्ती, रहनुमाई में मोहम्मद अशरफ़ पेंटर मरहूम के निवासित मकान गांधी चौक, अशरफ़ स्टूडियो से निकल कर शहर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ आस्ताना ए आलिया दरगाह हज़रत दादा नज़ीर मियां सरकार रहमतुल्ला अलेह पर पहुंचेगा। जहां पीरे तरीक़त हज़रत अल्लामा मौलाना अलहाज सैय्यद मोहम्मद फारूक़ मियां चिश्ती मिस्बाही क़िब्ला अपने दस्ते मुबारक से संदल शरीफ पेश करेंगे और फातिहा खानी के बाद तबर्रुक तक़सीम होगा।यहां यह बात बताना ज़रूरी है कि क़दीमी रिवायत के मुताबिक़ संदल शरीफ़ से पहले दोपहर में पीरे तरीक़त अलहाज हज़रत मौलाना सैय्यद मोहम्मद फारूक़ मियां चिश्ती मिस्बाही क़िब्ला दोपहर लगभग एक बजे पेंटर अशरफ़ साहब मरहूम की रिहाइश गाह पर तशरीफ़ लाते हैं। यहां नगर के चुनिंदा गणमान्य जनों के साथ तनावुल ए तआम (सह भोज) के बाद आराम करते हैं। और 5 बजे निकलने वाले संदल शरीफ़ की क़यादत, सरपरस्ती, रहनुमाई करते हैं।

Related posts

बुरहानपुर जिले में विधानसभा चुनाव की मतदान सामग्री वितरण एवं प्राप्ति हेतु विधानसभा बुरहानपुर के लिए 346 टेबल एवं विधानसभा नेपानगर के लिए 306 टेबल से होगी , प्रशासन की तैयारियाँ हुई पुर्ण

Public Look 24 Team

नई दिल्ली में श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने अखिल भारतीय महापौर परिषद के अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण किया

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में पतंगबाजी में चायना धागे के उपयोग कलेक्टर ने धारा 144 अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश किया जारी,
चायना धागे के उपयोग के संबंध में प्रतिबंधात्मक आदेश के परिपालन में अधिकारियों ने दुकानों का किया औचक निरीक्षण

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!