25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

मारपीट कर हत्या करने वाले आरोपियों को आजीवन सश्रम कारावास

जिला लोक अभियोजन कार्यालय खरगोन के मीडिया प्रभारी एडीपीओ अमरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि दिनांक 30-11-2017 को बडगाव निवासी फरियादी नारायण ने पुलिस थाना मेनगांव पर उक्त आशय की रिपोर्ट लेख कराई कि सुबह 9:30 बजे गजराज और वह खेत से घर पर आये और खेत के कुंए पर से मोटर उठाने के लिए लालसिंह को कहा तो आरोपी लालसिंह, ध्यानसिंह और उदयसिंह मां-बहन की नंगी-नंगी गालिया देने लगे, आरोपी लालसिंह ने फरियादी के साथ लकडी से मारपीट की एवं आरोपी जितेन्द्र, ध्यानसिंह और उदयसिंह ने गजराज के साथ लात घुसों से मारपीट की जाते-जाते चारों आरोपियों ने धमकी दी कि आईन्दा मोटर हटाने को कहा तो जान से खत्म कर देंगे। बडगाव निवासी अभियुक्तगण जितेन्द्र, उदयसिंह, रोहित, कनकसिंह, लालसिंह एवं ध्यानसिंह ने गजराज को खरालिया व लाठियों से मारा जिससे गजराज को गंभीर चोंटे आई। मारपीट में गजराज की आवाज बैठ गई थी जिस कारण खरगोन जिला चिकित्‍सालय ले गये थे जहां इंदौर ले जाने को कहा दूसरे दिन गजराज की मृत्यु हो गई। पुलिस थाना मेनगांव द्वारा आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया था। प्रकरण की विवेचना थाना प्रभारी मेनगांव श्री धीरेन्द्र मिश्रा द्वारा कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय खरगोन में प्रस्तुत किया गया था जहां माननीय चतुर्थ अपर सत्र न्यायालय खरगोन श्री पदमेश शाह ने आरोपीगण जितेन्द्र, उदयसिंह, रोहित, कनकसिंह, लालसिंह एवं ध्यानसिंह को धारा 302 भादवि में आजीवन सश्रम कारावास व 2000-2000 रू. के अर्थदण्ड से दण्डित किया। प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी अपर लोक अभियोजक खरगोन श्री युवराज गुजराथी द्वारा की गई।

Related posts

बुरहानपुर जिले में खिलाडियों के लिए टेलेन्ट सर्च अभियान 2021 का आयोजन 27 अगस्त, 2021 से प्रारंभ

Public Look 24 Team

बुरहानपुर की पूर्व नगर निगम अध्यक्ष गौरी दिनेश शर्मा को सौंपा गया विप्र नारी शक्ति सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व

Public Look 24 Team

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओर माध्यमिक शाला तुरकगुराडा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर किया योग अभ्यास ,बड़ी संख्या में विद्यार्थी शिक्षक अभिभावक ओर जनप्रतिनिधियों ने किया योग अभ्यास

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!