29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

अतिरिक्त लोक अभियोजक की आपत्ति पर अवैध शराब बेचने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त

अति. लोक अभियोजक श्री सुनील कुरील द्वारा आपत्ति करने पर मा. अपर सत्र न्याायाधीश श्री आर.के. पाटीदार ने शराब का अवैध परिवहन करने वाले आरोपी सुरेश पिता यादव, उम्र 48 वर्ष, निवासी ग्राम बलवाड़, जिला बुरहानपुर का जमानत आवेदन निरस्त किया।
अति. लोक अभियोजक श्री सुनील कुरील ने बताया कि, घटना दिनांक 20.06.2021 को थाना शिकारपुरा में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त पुलिस ने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आरोपी सुरेश के कब्जे से साक्षीगण के समक्ष दो प्लास्टिक की केनो मे भरी लगभग 60 लीटर बिना लाईसेंस की अवैध शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया एवं थाना शिकारपुरा मे लाकर आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 1049/2021, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम 1915 पर प्रकरण पंजीबध्द कर प्रकरण विवेचना में लिया ।
आरोपी के अधिवक्ता द्वारा मा. न्यायालय के समक्ष जमानत हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया जिस पर अतिरिक्त‍ जिला अभियोजक श्री सुनील कुरील द्वारा इस आधार पर आपत्ति ली कि आरोपी के द्वारा किया गया अपराध अवैध शराब से संबंधित होकर गंभीर प्रकृति का है यदि जमानत का लाभ दिया जाता है तो इस प्रकार के अपराधो में वृद्धि होने की संभावना है, आरोपी के फरार होने की संभावना है तथा साक्षीगण को डरा धमका सकता है।
आरोपी के जमानत आवेदन पर अतिरिक्त जिला अभियोजक श्री सुनील कुरील द्वारा वैधानिक आपत्ति ली गयी आपत्ति पर को ध्यान में रखते हुए मा. न्यायालय ने आरोपी सुरेश पिता यादव, उम्र 4८ वर्ष निवासी ग्राम बलवाड, बुरहानपुर का जमानत आवेदन निरस्त किया। आरोपी पूर्व से ही जेल मे है

Related posts

नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 साल की सजा व 50,000 हजार रूपये जुर्माना

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में सेंट टेरेसा स्कूल प्रबंधन विद्यार्थियों की जान जोखिम में डालकर कर रहे मनमानी , शासन के आदेश के विरुद्ध 15 वर्ष से कम आयु की छात्रा को लगा दिया कोविड- 19 का टीका

Public Look 24 Team

लोहे की रॉड व लकडी से मारपीट करने वाले आरोपियों को 03-03 वर्ष का सश्रम कारावास

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!