25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

जानिएं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में बुरहानपुर जिले में आरक्षण की स्थिति, कौन सी सीट किसके लिए हुई आरक्षित

त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन
बुरहानपुर–त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य हेतु कुल 10 वार्ड नियत है। जिनमें निर्वाचन क्षेत्र क्र-2, 4 व 9 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है। बुरहानपुर जनपद पंचायत सदस्य हेतु 6 वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं। जिनमें निर्वाचन क्षेत्र क्र-8, 10, 12, 17, 19 व 21 सम्मिलित है। बुरहानपुर विकासखण्ड अंतर्गत कुल 77 ग्राम पंचायतों में से अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सरपंच हेतु ग्राम पंचायत 19 आरक्षित है तथा पंच हेतु कुल 1381 वार्डो में से 217 अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु आरक्षित है।
खकनार विकासखण्ड अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्य हेतु कुल 25 वार्डो में 3 वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है। जिनमें निर्वाचन क्षेत्र क्र-16, 17 व 25 शामिल है। पंच हेतु कुल 1449 वार्डो में से 122 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है।
जिला पंचायत बुरहानपुर में स्थानों के आरक्षण की स्थिति
निर्वाचन क्षेत्र क्र-2 अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) हेतु आरक्षित है। जिनमें ग्राम पंचायत असीर, उमरदा, खातला, खामला, चुलखान, चिंचाला, जलान्द्रा, झिरी, दहीनाला, नसीराबाद, निम्बोला, फतेपुर, बदनापुर, बलडी, बसाड, बोरगांवखुर्द, मंगरूल व हसनपुरा शामिल है।
निर्वाचन क्षेत्र क्र-4 अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) हेतु आरक्षित है। जिनमें ग्राम पंचायत खडकोद, चिल्लारा, जैनाबाद, जैसिंगपुरा, जसौंदी, टिटगांवकला, डोंगरगांव, तारापाटी, दर्यापुर, बडगांवमाफी, बडझिरी, बोदरली, सुखपुरी, संग्रामपुरा तथा सेलगांव शामिल है।
निर्वाचन क्षेत्र क्र-9 अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त) हेतु आरक्षित है। जिनमें ग्राम पंचायत अम्बाडा रैयत, खेरखेडा, गुलई, चाकबारा, डवालीकला, डवालीखुर्द, देवरीमाल, नांदखेडा, नावथा, बाडाजैनाबाद, महलगुराडा, लोखंडिया, सांडसकला, सारोला, सितापुर, सिंधखेडाकला, सिरपुरमाल, सोनुद, हसीनाबाद तथा हिंगना रैयत शामिल है।
जनपद पंचायत खकनार में स्थानों के आरक्षण की स्थिति
निर्वाचन क्षेत्र क्र-16 अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) हेतु आरक्षित है। जिनमें ग्राम पंचायत बाडाजैनाबाद, सांडसकला व सारोला शामिल है। निर्वाचन क्षेत्र क्र-17 अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) हेतु आरक्षित है। जिनमें ग्राम पंचायत गुलई, महलगुराडा व सिंधखेडाकला शामिल है। निर्वाचन क्षेत्र क्र-25 अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त) हेतु आरक्षित है। जिनमें ग्राम पंचायत निमंदड, मोहनगढ, शेखापुर रैयत, सावली रैयत शामिल है।
जनपद पंचायत बुरहानपुर में स्थानों के आरक्षण की स्थिति में
निर्वाचन क्षेत्र क्र-8 अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त) हेतु आरक्षित है। जिनमें ग्राम पंचायत खामला, चिंचाला, बलडी व मोहम्मदपुरा शामिल है। निर्वाचन क्षेत्र क्र-10 अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) हेतु आरक्षित है। जिनमें ग्राम पंचायत जैनाबाद व जैसिंगपुरा शामिल है। निर्वाचन क्षेत्र क्र-12 अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) हेतु आरक्षित है। जिनमें ग्राम पंचायत ईच्छापुर शामिल है। निर्वाचन क्षेत्र क्र-17 अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त) हेतु आरक्षित है। जिनमें ग्राम पंचायत लोनी व हतनूर शामिल है। निर्वाचन क्षेत्र क्र-19 अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त) हेतु आरक्षित है। जिनमें ग्राम एमागिर्द शामिल है। निर्वाचन क्षेत्र क्र-21 अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) हेतु आरक्षित है। जिनमें ग्राम पंचायत खामनी, बख्खारी व रायगांव शामिल है।
वहीं बुरहानपुर जनपद पंचायत अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए सरपंच हेतु ग्राम पंचायत अम्बा, भगवानिया, गढताल, खातला, असीर, बलडी, झिरी, बसाड, पातोंडा, बहादरपुर, उमरदा, जैसिंगपुरा, सिरसौदा, दर्यापुर, डोंगरगांव, बडसिंगी, संग्रामपुर, बोरसर व जसौंदी सम्मिलित 

Related posts

रिमझिम बारिश में रोपे पौधें तो खिल उठी प्रकृति, रोटरी क्लब ने चांदगढ़ में पौधा रोपण के साथ जरूरमंद जरूरतमंदों को किया वस्त्रो का वितरण

Public Look 24 Team

फर्जी मार्कशीट से शिक्षाकर्मी की सरकारी नौकरी पाने वाले आरोपी को 03 वर्ष का कठोर कारावास की सजा

Public Look 24 Team

नेपानगर के घाघरला में अतिक्रमण हटाने गयी टीम पर हमला कर हथियार लूटने वाली घटना का मास्टर माइंड मुख्य आरोपी गेल सिंग सोलंकी पुलिस की गिरफ्त में

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!