25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

मास्क पहनोगे या पीपीटी कीट कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों बचने के सीख देने के लिए यातायात पुलिस ने अपनायाअनोखा तरीका

बुरहानपुर. कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ प्रशासन ने रोको टोको अभियान शुरू कर दिया है। मास्क की जरूरत और संक्रमण से बचाव के लिए यातायात पुलिस ने शहर में अनोखा तरीके से जागरुकता का प्रयास किया। पुलिस के दो जवानों काे पीपीई कीट पहनाकर शहर में निरीक्षण किया। बिना मास्क घूम रहे लोगांे को समझाया मास्क पहन ले, वर्ना संक्रमीत होने पर इस तरह पीपीई कीट पहनाना होगी।
मंगलवार दोपहर मास्क जागरूकता अभियान में सुबेदार हेमंत पाटीदार अपनी टीम के साथ शहर में निकले। दो जवान पीपीई कीट पहनकर साथ में आए। बिना मास्क लगाए लोगों को रोककर कारण पूछा। लंबे समय से संक्रमित नहीं मिलने से लोग लापरवाह हो गए है। लोगों ने मास्क नहीं पहनने के कई बहाने बताए, तब सुबेदार ने कहा अभी मास्क पहनने से हम कोरोना से बच सकते है। लेकिन अगर लापरवाही बरती, तो संक्रमित होने पर इस तहर पीपीई कीट पहनने की नौबत आ सकती है। लोग भी आपसे दूर हो जाएंगे। पुलिस ने बिना मास्क घूम रहे लोगांे को मास्क भी बांटे।

Related posts

संभाग स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में दो विद्यार्थियों हुआ चयन

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के फोपनार उच्च माध्यमिक शाला में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का हुआ प्रशिक्षण , शिक्षकों ने मनाया विश्व साक्षरता दिवस

Public Look 24 Team

ग्राम टिगरिया में विश्वाश एग्री सीड के द्वारा किसान सम्मान सामारोह अयोजित किया गया ।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!