28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

गारमेंट्स की दुकान के बाहर रखे सूट लेंथ चुराते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर, लोगों ने जमकर धुनाई की।

बुरहानपुर। गुजराती समाज मार्केट में स्थित प्राइड नाइन एक्शन गारमेंट्स की दुकान के बाहर बिक्री के लिये लगे कोर्ट सूट लेंथ ( Blazer ) पर एक चोर की नजर पढ़ गई। चोर ने मौका देख सूट लेंथ वहा से उठाकर रफूचक्कर होने लगा, लेकिन चोर की कोशिश चोरी करने में नाकामयाब हो गई और उसे दुकानदार व अन्य लोगों ने धर दबोचा और जमकर पिटाई कर दी। प्राप्त जानकारी अनुसार दुकान संचालक कपील शखदेव ने बताया की रोज की तरह दुकान के बाहर सूट बेचने रखते है लेकिन आज अचानक एक चोर सूट चोरी करने लगा जिसे मौके पर रंगे हाथों पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। चोर को पकड़ने के बाद लोगों का हुजूम लग गया चोरी की पूरी घटना दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वही चोर ने चोरी करना नहीं कबूला और लोगों को स्वयं को निर्दोष साबित करने में लगा रहा। फिलहाल चोर का नाम व पता नहीं चल पाया कोतवाली पुलिस उससे पूछताछ कर रही है!

Related posts

बुरहानपुर जिले में गणेश स्थापना पूर्व भरे गड्ढे,किसी भी अनहोनी पर जवाबदार प्रशासन और भाजपा ….अजय रघुवंशी

Public Look 24 Team

ढाई वर्ष की मासूम बच्ची से बलात्कार करने वाले आरोपी को न्यायालय दिया 20 वर्ष का सश्रम कारावास

Public Look 24 Team

विद्यार्थियों को प्रतिदिन कराया जा रहा है योग अभ्यासप्रतिदिन योग अभ्यास करने से विद्यार्थियों को मिल रहा है शारीरिक मानसिक बौद्धिक लाभ- संजय राठौड़

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!