25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

माध्यमिक शाला गोना बेंडा के शिक्षक की मनमानी, निर्धारित समय पर नही खुलती शाला, मैन्यू के हिसाब से नही मध्यान्ह भोजन , जानकारी लेने गये पत्रकार के साथ किया अभद्र व्यवहार

मध्यप्रदेश शासन द्वारा विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों के माध्यम से शिक्षा का स्तर सुधारा जा रहा है वही दूसरी तरफ कुछ शिक्षकों द्वारा पूरा वेतन लेने के बाद भी अपनी जिम्मेदारियों को पूरा नही किया जा रहा है
ऐसा ही एक मामला जिले की पंधाना विकासखंड के अंतर्गत ग्राम गोना बेंडा में देखने को मिला । यहाँ के गाँव के कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि यहाँ पर माध्यमिक शाला समय पर नहीं खुलने एवं निर्धारित समय के पूर्व बंद हो जाती है। यहाँ पदस्थ शिक्षक भी समय पर शाला में नही आते जिसकी जानकारी लेने गए तो वहां पदस्थ शिक्षक तुकाराम कोगे द्वारा पत्रकारों से दुर्व्यवहारकिया गया तथा कहा कि आप भी डीईओ या बीईओ का आदेश लेकर आइए तब आपको जानकारी दी जाएगी ऐसे पत्रकार यहाँ बहुत आते हैं जबकि पत्रकार द्वारा ना तो स्कूल में प्रवेश लिया गया ना उनसे कोई अभद्रता की गई केवल शाला को समय के पूर्व क्यो बंद कर दिया जाता है इस प्रश्न पर शिक्षक भडक गये तथा अपशब्द बोलने लग गये। उल्लेखनीय है कि उक्त शाला में पदस्थ शिक्षकों द्वारा समय पर शाला नही खोली जाती ना ही शासन द्वारा निर्धारित समय 4:30 बजे तक शाला में बैठते हैं बल्कि 4 बजे के पूर्व में शाला में ताले लग जाते हैं।
मध्याह्न भोजन भी मैन्यू के हिसाब से नही बनता
यहाँ पर कार्यरत रसोइया द्वारा बताया गया कि शिक्षक द्वारा जो भोजन बनाने के लिए बोला जाता है वही बनाया जाता है। छात्रों ने बताया कि उन्हें मध्याह्न भोजन भी भर पेट नही मिलता। प्रतिदिन केवल दो रोटी और सब्जी प्रत्येक छात्र को दी जाती है। जिस दिन खीर पूरी बनती है उस दिन भी केवल 3 पुरी दी जाती है जिससे बच्चों का पेट भी नही भरता ।

शाला में नही हो रहा है कोरोना गाइडलाइन का पालन

शासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए बनाई गाइडलाइन का इस शिक्षक द्वारासरेआम उल्लंघन किया जा रहा है। ना तो स्वयं इन्होंने अपने मुँह पर मास्क लगाया है ना विद्यार्थी ने मुँह पर मास्क लगाया है। मतलब यह स्वयं तो इतनी बडी बीमारी के प्रति लापरवाह है और बच्चों के प्रति भी जिम्मेदार नही है।
इस सम्बन्ध में विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक से फोन चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि आपने इस ओर ध्यान आकृष्ट किया है जाँच उपरांत सम्बन्धित शिक्षक पर कार्यवाही की जायेगी। उक्त शिक्षक के पास दो शालाओं का प्रभार है लेकिन दोनों जगह अतिथी शिक्षकों की भी व्यवस्था है यदि शिक्षक किसी कार्य से बाहर गये हो तो अतिथि शिक्षकों द्वारा शाला को समयानुसार खोलना और बंद करना चाहिए। लेकिन शिक्षक द्वारा किसी से जानकारी मांगने पर दुर्व्यवहार नही करना चाहिए।

Related posts

बुरहानपुर जिले के डोईफोडिया ग्राम की विनोद जनरल स्टोर में से मोबाईल, लैपटाप व इलेक्‍ट्रानिक सामान आदि की चोरी करने वाले इन तीन आरोपीगणों को न्यायालय ने दिया 1-1 वर्ष का दिया सश्रम कारावास

Public Look 24 Team

शाहपुर थाना प्रभारी श्रीअखिलेश मिश्रा एवं अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी कु. अश्मिरा मिश्रा ने सूर्य पुंज एज्युकेशनल एकेडमी मेंस्व. उमराव सिंह चंदेल शूटिंग क्लब की ली जानकारी

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में टेम्पो एवं मैजिक यूनियन के पदाधिकारियों ऑटो चालकों के खिलाफ कलेक्टर को सौपा ज्ञापन,

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!