25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में अभी भी अंधेरे में रहने के लिए मजबूर इन 25 ग्राम के निवासी

बुरहानपुर- तीन गांव के 25 फाल्या अभी भी बिजली कनेक्शन नहीं मिलने से परेशान है। फाल्या के आसपास से बिजली लाइन तो गई है, लेकिन यहां डिपी मौजदू नहीं है, इस कारण उन्हें कनेक्शन नहीं मिल रहा है। शुक्रवार को तीन गांव के फाल्या में रहने वाले दर्जनों लोग बिजली कंपनी में शिकायत करने पहुंचे।
गढ़ताल, सीताबलडी, बसाली गांव के करीब 25 फाल्या में बिजली सप्लाय नहीं हो रहा है। यहां डिपी लगाने के लिए ग्रामीण लालबाग रोड पर अधीक्षण यंत्री कार्यालय पहुंचे। ग्रामीण दरबार पिता जबरसिंह ने बताया छोटे-छोटे फाल्या में 25 से 30 परिवार रहते है। कुछ फाल्या तो आसपास ही है। यहां से बिजली सप्लाय लाइन तो गई है, लेकिन ट्रांसफार्मर मौजूद नहीं है, इसके बिना कनेक्श नहीं मिल सकता है। कई किसानों काे कृषि सिंचाई के लिए भी कनेक्शन चाहिए। इसी समस्या को लेकर अधीक्षण यंत्री से मुलाकात की है। उन्होंने क्षेत्र का सर्वे करने और समस्या निराकरण करने का आश्वासन दिया है।

Related posts

सांस्कृतिक नगरी इंदौर में ह्रदय दृश्यम समारोह ने ऊंचे मुकाम पर रहा -कलाकार श्री राहुल शर्मा ने संतूर वादन किया

Public Look 24 Team

दो पक्षों में हुआ जमकर विवाद थाने तक पहुंचा मामला, 30 हजार रुपये लूटने का लगाया आरोप

Public Look 24 Team

भाजपा के ज्ञानेश्वर पाटिल होंगे लोकसभा उपचुनाव के प्रत्याशी आज भरेंगे अपना नामांकन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!