25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

बुंदेलखंड नाटय महोत्सव में अभिनेता श्री राजीव वर्मा की प्रमुख उपस्थिति में डा मोहनलाल पाटील को सम्मानित किया गया

भोपाल -दिनांक 18 जनवरी 2022 को रंगश्री लिटिल बैले ट्र ट्रुप, सभागार, एलबीटी में द रिफ्लेक्शन सोसायटी फाॅर परफाॅर्मिंग आर्ट एंड कल्चर व्दारा संस्कृति मंत्रालत्र भारत सरकार की सांस्कृतिक समारोह प्रस्तुति अनुदान योजना के तहत बुंदेलखंड नाट्य महोत्सव का आयोजन 12 जनवरी से 18 जनवरी तक किया गया था। इस 7 दिवसीय समारोह में लोकनुत्य बधाई, त्यात्या टोपे, बूढ़ी काकी, पन्ना धाय, लोक न्युत्य बरेदी, हिरदेशाह लोधी, लोक न्युत्य नौरता, रणभूमि की नायीका, लोक न्युत्य ढिमरयाई, जलियांवाला बाग, बुन्देली लोक गायन, रानी अवंती बाई, कफन और रामप्रसाद बिस्मील का मंचन किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन भोपाल शहर के वरिष्ठ समाजसेवी, दलित, शोषित, पिडित जनता के बीच निरंतर 50 वर्षो से सेवारत एवं कला एवं कलाकारों को प्रोत्साहित करने वाले डाॅ. मोहनलाल पाटील को संस्था की अध्यक्षा #नाहिद #तनवीर ने सम्मानित किया । इस अवसर वरिष्ठ रंगकर्मी एवं अभिनेता श्री राजिव वर्मा प्रमुख अतिथी के रुपमें उपस्थित थे । इस अवसर तनविर अहमद, प्रकाश रणवीर और सभी कलाकार उपस्थित थे।

Related posts

मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना’’ के कार्डों का वार्ड वार एवं ग्राम वार शिविर आयोजित कर पुनःसत्यापन किया जाए-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस

Public Look 24 Team

खरगोश का शिकार करना पड़ा महंगा, जंगल में कर रहे थे पार्टी,खकनार पुलिस ने 7 आरोपियों को मौके पर दबोचा, आरोपियों के पास से मृत खरगोश, पकाया हुआ मांस, राष्ट्रीय पक्षी मोर के अवशेष, 3 बंदूके व कारतूस जप्त किए गए।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के 537 विद्यार्थियों के खाते में लैपटॉप क्रय हेतु सिंगल क्लिक से प्रति विद्यार्थी 25 हजार रुपए राशि की अंतरित

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!