28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

मध्य प्रदेश लेखक संघ द्वारा मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव।

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती पर साहित्यकार एवं वरिष्ठजन हुए उपस्थित।
खंडवा। मध्य प्रदेश लेखक संघ जिला इकाई खंडवा द्वारा आजाद हिंद फौज के संस्थापक, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती पर सिंधी कॉलोनी रामेश्वरपुरम आनंद निवास पर आजादी का अमृत महोत्सव साहित्यकार डॉ जगदीशचंद्र चौरे की अध्यक्षता, हरिओम अतलसिया एडीजे एवं विधिक सहायता आयोग खंडवा सचिव के मुख्य आतिथ्य, एवं सद्भावना मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन, डॉ प्रताप राव कदम, श्री पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष गेहीराम सीतलानी, आदिम जाति कल्याण विभाग सहायक संचालक शिक्षा नीरज पाराशर, नानकराम बजाज के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। यह जानकारी देते हुए निर्मल मंगवानी ने बताया कि देश की आजादी के पर्व पर संपूर्ण भारतवर्ष में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। अमृत महोत्सव की शुरुआत मंगला चौरे के द्वारा सरस्वती वंदना के साथ हुई। अमृत महोत्सव के दौरान गणेश कनाडे द्वारा विभिन्न स्वतंत्रता सेनानीयों के जीवन पर प्रकाश डाला। गेहीराम सीतलानी व्दारा सिंधी समाज के लाडले युवा अमर शहीद हेमू कालानी के द्वारा देश की आजादी में दिये गये योगदान का वर्णन किया गया। सद्भावना मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश की सच्ची आजादी तभी कहलाएगी जब हम राष्ट्र के प्रति सच्ची भावना रखें। जातिवाद को भुलाकर मानव के प्रति प्रेम एवं सद्भाव रखें। इस अवसर पर मध्य प्रदेश लेखक संघ प्रदेश अध्यक्ष श्री आचार्य द्वारा प्रेषित संदेश का वाचन सचिव देवेंद्र जैन द्वारा किया गया। इस आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान प्रमोद जैन, देवेंद्र जैन, गणेश कनाडे, सुभाष शर्मा, सुरेंद्र गीते, आनंदपाल सिंह तोमर, एनके दवे, निर्मल मंगवानी, गणेश भावसार, प्रियंक पाठक, सनत श्रीमाली, ब्रहमानंद पाराशर, संतोष सिंह तोमर, श्री इंगले जी, मुरली कोडवानी, महेश मूलचंदानी, पिंकी राठौर, शांता गीते, नीलम बजाज, राजमाला आर्य, राधेश्याम शाक्य, लक्की बजाज आदि सहित अनेक साहित्यकार एवं गणमान्यजनों ने उपस्थित होकर देश की आजादी में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया। इस मौके अवसर पर खंडवा को नंबर 1 स्थान दिलाने के लिए स्वच्छता अभियान टीम की उपस्थिति में पिंकी राठौर व्दारा उपस्थितों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम का सफल संचालन संयुक्त रुप से मंगला चौरे एवं देवेंद्र जैन द्वारा किया गया। अंत में सभी उपस्थितों का आभार नानक राम बजाज द्वारा व्यक्त किया गया।

Related posts

नव चयनित शिक्षकों को 9 अप्रैल तक करना होगा कार्यभार ग्रहण

Public Look 24 Team

पीएमश्री शासकीय माध्यमिक शाला रायगाव में बालसभा में पर्यावरण संवर्धन आधारित गतिविधियां हुई सम्पन्न

Public Look 24 Team

गमक में मालवी मिठास घोलेगी भोली बेन-म.प्र. संस्कृति विभाग एवं मध्यप्रदेश हिंदी साहित्य अकादमी का संयुक्त आयोजन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!