28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

जिले में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन तथा कोरोना नियंत्रण में कलेक्टर श्री सिंह का बेहतर प्रबंधन अत्यंत सराहनीय-जिला प्रभारी मंत्री श्री पटेल आज ग्राम चांदनी, माण्डवा, डवालीखुर्द तथा असीर में शासकीय योजनाओं से हितग्राहीगण हुए लाभान्वित

बुरहानपुर -जिले में चहुमुखी विकास हो रहा है। सरकार जो भी योजना आपके लिए बना रही है। उसके क्रियान्वयन करने में जिला प्रशासन ने बखूबी अपना योगदान देकर दायित्वों का निर्वहन किया है। यह बात पशुपालन एवं डेयरी, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग तथा प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने ग्राम डवालीखुर्द एवं असीर में आयोजित वनाधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम तथा जनसमस्या निवारण शिविर को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे जिले के लिए प्रवीण सिंह जैसे जिला कलेक्टर मिले है। इनकी प्रवीणता और कुशलता एवं प्रभावी निर्देशन में कोरोना की पहली, दूसरी और तीसरी लहर को भी बडे़ ही सहज और सरलता से नियंत्रित किया है। जिनकी प्रशंसा कई बार मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री शिवराज सिंह चौहान भी कर चुके है। कलेक्टर श्री सिंह कोरोना संक्रमित होने के बावजूद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और वे घर से ही वीडियों कान्फ्रेंसिंग हो या दूरभाष के माध्यम से अपने कार्यो को तत्परता और बेहतर रूप से संचालित करते रहे।  
सर्वविदित है कि बुरहानपुर जिले में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशन में जिला प्रशासन की संपूर्ण टीम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर शासकीय योजनाओं का संपादन बडे़ ही बेहतर रूप से कर रही है। जिसके फलस्वरूप हमें सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे है। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के द्वारा जल जीवन मिशन, टीकाकरण महाअभियान सहित अन्य योजनाओं में बेहतर उपलब्धि हासिल की है। इसके लिए कलेक्टर एवं जिला प्रशासन की संपूर्ण टीम बधाई के पात्र है।
उनके कुशल मार्गदर्शन में आज ग्राम चांदनी, माण्डवा, डवालीखुर्द तथा ग्राम असीर में वनाधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम तथा जनसमस्या निवारण शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न हुआ। शिविरों के माध्यमों से यहां के ग्रामीण हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं के तहत हितलाभ प्राप्त होने से खुशी की लहर व्याप्त है। प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्हें किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
ग्राम डवालीखुर्द में विकास कार्यो का भूमिपूजन तथा लोकार्पण
प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने ग्राम डवालीखुर्द में विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन तथा लोकार्पण किया। उन्होंने बवरसिंग के खेत के पास के.एस.एस.गहरीकरण डवालीखुर्द 3.95 (राशि-लाख में), रामा के खेत के पास स्टॉप डेम गहरीकरण कार्य डवालीखुर्द 3.49 (राशि-लाख में), रणछोड़ के खेत के पास स्टॉप डेम गहरीकरण कार्य डवालीखुर्द 3.94 (राशि-लाख में), प्रहलाद के खेत के पास स्टॉप डेम गहरीकरण कार्य डवालीखुर्द 3.95 (राशि-लाख में) तथा के.एच.एस.जवाहर झनु के खेत के पास कार्य अम्बाड़ा 1.91 (राशि-लाख में) का भूमिपूजन किया।
वहीं उन्होंने सामुदायिक स्वच्छता परिसर डवालीखुर्द 3.44 (राशि-लाख में), सामुदायिक स्वच्छता परिसर डवालीकलां 3.44 (राशि-लाख में), सामुदायिक स्वच्छता परिसर बाडाजैनाबाद 3.44 (राशि-लाख में), सामुदायिक स्वच्छता परिसर सारोला 3.44 (राशि-लाख में), सामुदायिक स्वच्छता परिसर अम्बाडा 3.44 (राशि-लाख में) का लोकार्पण किया।
डवालीखुर्द में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने ग्राम डवालीखुर्द, डवालीकलां तथा ग्राम नावथा के 22 हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टों का वितरण किया। वहीं मुख्यमंत्री जनकल्याण संबंल योजना के तहत 11 हितग्राही, दिव्यांगों को बस पास, तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 3 हितग्राहियों को लाभ वितरित किये।
ग्राम असीर कार्यक्रम में भूमिपूजन तथा लोकार्पण
पशुपालन एवं डेयरी, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग तथा प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने ग्राम असीर में केच द रेन अंतर्गत तालाब निर्माण (मोती महल के पास नाले पर) 7.14 (राशि-लाख में), केच द रेन अंतर्गत तालाब निर्माण (सोलाबलडी नाले पर) 10.35 (राशि-लाख में), स्टापडेम जीर्णोद्धार कार्य (हसनपुरा रतन के खेत के पास) 1.94 (राशि-लाख में), तालाब जीर्णोद्धार कार्य (हिटता के खेत के पास) 1.51 (राशि-लाख में), स्टॉप डेम जीर्णोद्धार कार्य (सितला के खेत के पास) 4.81 (राशि-लाख में) का भूमिपूजन किया। इसी प्रकार उन्होंने सामुदायिक स्वच्छता परिसर ग्राम पंचायत असीर 4.67 (राशि-लाख में), सामुदायिक स्वच्छता परिसर ग्राम पंचायत हसनपुरा 3.44 (राशि-लाख में) सामुदायिक स्वच्छता परिसर ग्राम पंचायत दहीनाला 3.44 (राशि-लाख में) का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत असीर में आयोजित कार्यक्रम में पात्र हितग्राहियों को ग्राम असीर, जलान्द्रा, हसनपुरा, दहीनाला तथा खातला के 65 हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टों का वितरण किया गया। वहीं मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना 2, पेेंशन योजना 9, प्रधानमंत्री आवास योजना 135 परिवारों को स्वीकृति, दिव्यांगों को बस पास तथा लाड़ली लक्ष्मी योजनान्तर्गत 10 हितग्राहियों को लाभ वितरण किया गया।

Related posts

बुरहानपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया 9 जून 2021 का कोरोना बुलेटिन,जानिएं जिले में आज कितने लोगों की कोरोना आयी रिपोर्ट पाजिटिव ?

Public Look 24 Team

भाजपा ने मनाई महर्षि वाल्मीकिजी की जयंती,भारत को विद्वानों का देश कहा जाता है -चिटनिस

Public Look 24 Team

जंगली सूअर का शिकार करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!