25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

महाराष्ट्र से आकर बुरहानपुर में बकरी चुराने वाले आरोपियों को लोगों ने किया पुलिस के हवाले

बुरहानपुर- महाराष्ट्र से आकर बकरी चोरी करने वाले दो आरोपियो को पुलिस ने पकड़ा है। दोनों आरोपियों को आजाद नगर क्षेत्र से पकड़ा है। तीन बकरी चोरी कर दोनों ने डिक्की में रख ली थी और बकरी चुराते हुए बच्चों ने उन्हें देख लिया और शोर मचाकर लोगों को बुला लिया। जिसके बाद दोनों पकड़ा गए।
बुधवार दोपहर 1 बजे आजार नगर क्षेत्र में वसीम पिता हसन शेख निवासी अमृत नगर नासीक और जाकिर पिता करीम मंसुरी निवासी नासीक को बकरी चोरी करते हुए पकडा। शिकायतकर्ता सैय्यद अकबर मीर ने बताया बुधवार दोपहर वह ऑटो से जा रहे थे। नीम के पास से गुजरते समय वहां कार क्रमांक एमएच 04 डीडब्ल्यू 7511 और दो युवक खड़े थे। वहां से गुजरते समय बच्चों ने आवाज देकर कहा दोनों बकरियां चुरा रहे है। मैंने आॅटो रोककर देखा, तो एक युवक ने बकरी के पैर पकड़ रखे थे। मैंने रोकना चाहा, तो दोनों कार मंे बैठकर भागने की तैयारी करने लगे, लेकिन आसपास के लोगों ने आकर उन्हें रोक लिया। बाकर की तलाशी लेने पर डिक्की में तीन बकरियां मिल। पुलिस को मौके पर बुलाकर दोनांे आरोपियों को सौंप दिया। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है।

Related posts

बुरहानपुर जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम चुनाव 2021 के लिए जिला पंचायत और जनपद पंचायत सदस्यों हेतु ऑनलाईन नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने संबधी जानिएं आवश्यक दिशा-निर्देश क्या है ?

Public Look 24 Team

हरदा शहर में निकले ताजिये
विश्व मानवाधिकार परिषद ने किया स्वागत

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया 25अप्रैल का कोरोना बुलेटिन,जानिएं जिले में आज कितने लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी पाजिटिव ?,कितनी हो गयी कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या? जिले में किन क्षेत्रों में मिले नये कोरोना पाजिटिव लोग

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!