28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

अभियोजन अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त व्यवसायिक दक्षता संवर्धन कार्यशाला संपन्न

मीडिया प्रभारी सूरज वैरागी द्वारा बताया गया कि संचालक महानिदेशक लोक अभियेाजन (म.प्र.) श्रीमान अन्वेष मंगलम के निर्देशन में जिला लोक अभियोजन कार्यालय झाबुआ द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अभियोजन अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों एवं कोर्ट मोहर्रिरों की व्यवसायिक दक्षता बढाने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दादाजी रेस्टोरेंट झाबुआ में किया गया , जिसमें जिले के पुलिस अधिकारियों, कोर्ट मोहर्रिरों के अतिरिक्त सभी अभियोजन अधिकारियों द्वारा सहभागिता की गई । कार्यशाला जिला स्तर पर विशेष लोक अभियोजक , गवाह नियत्रंण अधिकारी (चिन्हित एवं जघन्य अपराध) एवं कोर्ट मोहर्रिर की व्यवसायिक दक्षता संवर्धन विषय पर आयोजित कि गई थी। कार्यशाला में प्रशिक्षण देने हेतु दो मास्टर ट्रेनर एफ.एस.एल. अधिकारी डा. रामसिंह मुजाल्दा एवं फिंगर प्रिन्ट विशेषज्ञ उपनिरीक्षक दिलीप रावत जी को आमंत्रित किया गया था।
कार्यक्रम की शुरूआत मा सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि आनंदसिंह वास्कले, अति0 पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा किया गया । कार्यक्रम श्री के.एस. मुवेल, उप-संचालक (अभियोजन) की अध्यक्षता एवं श्री सौभाग्यसिंह खिंची, जिला लोक अभियोजन अधिकारी के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत वर्षा जैन, वरिष्ठ एडीपीआ द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए की गई ।
प्रशिक्षण के दौरान डा. रामसिंग मुजाल्दा, एफ.एस.एल. अधिकारी द्वारा अभियोजन के लिए उपयोगी बिंन्दु को समाहित करते हुए विधि विज्ञान का आपराधिक विचारण में महत्व विषय पर तथा श्री दिलीप रावत, फिंगर प्रिन्ट विशेषज्ञ उपनिरीक्षक अंगुल चिन्ह द्वारा फिंगर प्रिन्ट प्राप्त करने एवं संधारण विषय पर एवं श्री सौभाग्यसिंह खिंची, जिला लोक अभियोजन अधिकारी द्वारा बालक एवं महिलाओं के प्रति अपराध में अभियोजन विषय पर एवं श्री के. एस. मुवेल, उप-संचालक (अभियोजन) द्वारा नवीन संशोधन दाण्डिक विधि/ अद्यतन न्याय दृष्टांत विषय पर व्याख्यान दिया गया । कार्यक्रम का प्रभावी एवं सफल संचालन रविप्रकाश राय, वरिष्ठ एडीपीओ द्वारा किया गया एवं प्रशिक्षण में उपस्थित प्रशिणार्थीयों का आभार राजेन्द्रपाल सिंह अलावा, वरिष्ठ एडीपीआ द्वारा व्यक्त किया गया।

Related posts

गौवंश का अवैध परिवहन करने वाले आरोपीगण को न्यायालय ने दिया 1-1 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000-5000 रू का अर्थदण्ड

Public Look 24 Team

बुआ के लडके ने शादी का झांसा देकर किया बलात्कार, न्यायालय ने दिया आरोपी को हुआ 10 वर्ष का सश्रम कारावास ।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में आज शाम में फिर 25 लोगों कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट हुई प्राप्त, जानिएं जिले में किन क्षेत्रों में मिले कोरोना पाजिटिव?

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!