28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

भ्रष्टाचार के मामले में पटवारी महेश देपन की अनुपातहीन रूपये 33,81,908/- की चल-अचल संपत्ति को किया राजसात

इन्दौर- आज दिनांक 28.02.2022 को उप संचालक (अभियोजन) अधिकारी श्री बी0जी0 शर्मा ने बताया गया कि न्याियालय- श्रीमान गंगाचरण दुबे विशेष न्याायाधीश एवं प्राधिकृत अधिकारी क्र.02, इंदौर (म.प्र. विशेष न्याकयालय अधिनियम 2011) के न्याीयालय में म.प्र. राज्यी द्वारा विपुस्था. लोकायुक्तर कार्यालय, उज्जैषन के अपराध क्रमांक 24/2010, विशेष प्रकरण क्रमांक 02/16 में आदेश पारित करते हुए आरोपी महेश देपन पिता स्व2.मदनलाल देपन, पटवारी निवासी – 26 गीता कॉलोनी, उज्जैान एवं अन्य की अनुपातहीन चल अचल सम्पमत्ति राशि 33,81,908/- रूपये राजसात करने का आदेश पारित किया है । आवेदक/अभियोजन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक इंदौर श्री महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी द्वारा की गयी ।
अभियोजन कहानी संक्षेप में इस प्रकार है कि प्रभावित व्यअक्ति महेश देपन पिता स्वल.श्री मदलाल देपन उम्र 36 वर्ष पटवारी हल्काप नंबर 10 तहसील घट्टिया जिला उज्जैलन ने दिनांक 03/04/1997 से अनुकम्पा नियुक्ति के आधार पर अपनी शासकीय सेवा पटवारी के पद से प्रारम्भब की थी । अपनी सेवाकाल में प्रथम नियुक्ति तहसील बड़नगर एवं तहसील घट्टिया पटवारी हल्काा नंबर 10 में पदस्थह रहा । प्रभावित व्यथक्ति द्वारा वर्ष 2004 से योजनाबद्ध तरीके से भ्रष्टााचार कर अपने व अपने परिवार के नाम से अनुपातहीन संपत्ति अर्जित करना शुरू किया गया तथा अपनी आय के ज्ञात स्त्रोदतों से अधिक की अनुपातहीन संपत्ति एकत्रित की गई । सूत्र सूचना प्रतिवेदन के आधार पर माननीय विशेष न्या यालय उज्जैतन से सर्च वारंट प्राप्ती कर दिनांक 28/03/2010 को छापे की कार्यवाही की गई थी जिसमें अनुपातहीन संपत्ति एकत्रित करने पर पर्याप्त‍ साक्ष्यी मिलने पर प्रभावित व्य0क्ति के विरूद्ध अपराध क्रमांक 24/10 धारा 13(1)ई 13(2)भ्र0निवारण अधि01988 का पंजीबद्ध किया गया था तथा विवेचना उपरांत सक्षम न्यारयालय में अभियोग पत्र प्रस्तुनत किया गया तथा राजसात प्रकरण सक्षम न्याियालय में पृथक से प्रस्तु त किया गया था जिसमें आज दिनांक विशेष न्यापयाधीश एवं प्राधिकृत अधिकारी क्र.02, इंदौर द्वारा उक्तल आदेश पारित किया गया ।

संपत्ति राजसात कराने में शासन का पक्ष विशेष लोक अभियोजक इंदौर महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी द्वारा पुरजोर तरीके से न्या यालय के समक्ष रखा गया। उक्त मामले की सुनवाई कर विशेष न्यातयाधीश एवं प्राधिकृत अधिकारी क्र.2 इंदौर न्या्यालय के प्राधिकृत अधिकारी मान. श्रीमान गंगाचरण दुबे ने आज दिनांक 28.02.2022 को आदेश पारित किया। जिसमें महेश देपन एवं मीना देपन (पत्नि) प्रभावित व्य क्तिगण की अनुपातहीन चल अचल सम्प्त्ति 33,81,908/- रूपये राजसात करने का आदेश पारित किया है । यहां यह उल्लेतखनीय है कि श्री महेन्द्री कुमार चतुर्वेदी ने भ्रष्टाशचार के 18 प्रकरणों में लोकायुक्त का पक्ष रखते हुये सफलता अर्जित की है । यह 19वीं सफलता है ।

Related posts

बुरहानपुर जिले के रिटेलर/थोक उर्वरक विक्रेताओं के किये गये सील गोदामों में पोटाश उर्वरक के भौतिक सत्यापन करने हेतु राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों का संयुक्त दल किया गठित

Public Look 24 Team

दहेज लोभी पति और सास ने बहु को जिंदा जलाया,दहेज मृत्यु के चिन्हित जघन्य अपराध में अभियुक्तों को हुआ आजीवन कारावास

Public Look 24 Team

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बालिका के घर जाकर की शोक संवेदना व्यक्त, कहा अपराधियों को दिलाई जाएगी कड़ी से कड़ी सजा

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!