29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

तो क्या मनमाफिक ग्राम पंचायत ना मिलने पर मेडिकल के दम पर लम्बी छुट्टी पर जाने का सचिवों निकाला अचूक रास्ता..

पब्लिक लुक सिराली – अरबाज अली
हरदा जिले की तीनों जनपदों के अंदर इस समय दर्जनों सचिव को किसी ना किसी कारण से अटैच करके रखा गया है जबकि देखा जाए तो ऐसी दर्जनों पंचायतें मिल जाएंगे जोकि सचिव विहीन दिखाई देती नजर आएंगी वही कुछ ग्राम पंचायत तो इसलिए रोजगार सहायक और सचिवों से खाली है क्योंकि वहां जो सचिवो को चाहिए वहां ऐसा कुछ कार्य दिखई भी नहीं देता हैं। तभी तो या तो आदेश होने के तत्काल ही वरिष्ठ अधिकारियों की मेहरबानी से सचिवों के द्वारा किसी तरह से दूसरे ही पल गुप चुप तरीके से आदेश को निरस्त करा दिया जाता है या आदेस होने के दूसरे ही दिन बीमार होने का मेडिकल लगाकर लंबी छुट्टी ले ली जाती है ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत दीपगांव कला में देखने को मिल रहा है जहां पर कुछ वर्षों से स्थाई सचिव देखने को नहीं मिल रहा है अगर कोई भूले भटके ग्राम पंचायत दीपगांव कला मैं अभी रहे हैं तो एक-दो माह में अपना ट्रांसफर, दूसरी ग्राम पंचायत में करवा लेते हैं काफी लंबे समय से रोजगार सहायक दिनेश पटेल के पास ही सचिव के भी वित्तीय अधिकार थे वही सारा ग्राम पंचायत का कार्य देखते चले आ रहे थे ,लेकिन उनका स्वास्थ्य सही नहीं होने के कारण वह भी छुट्टी पर चले गए हैं ,जिसके बाद श्रीमती स्वाति सोनी को ग्राम पंचायत दीपगांव कला में भेजे जाने के आदेश सुनकर ग्रामीणों ने सुकून की सांस ली थी लेकिनअगले ही दिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनके द्वारा भी स्वास्थ्य सही नहीं होने के कारण मेडिकल लगाकर छुट्टी पर चले जाने की बात सामने आने लगी है अब ऐसे में इस गर्मी के समय में ग्राम पंचायत के लोगों के सामने सैकड़ों समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं निराकरण करने हेतु ग्राम पंचायत में कोई जिम्मेदार के ना होने के चलते ग्रामीण काफी परेशान है।
शासकीय मेडिकल सर्टिफिकेट की जांच के उपरांत ही मिलना चाहिए छुट्टी
शासकीय लोगो द्वारा लगाए जाने वाले मेडिकल सर्टिफिकेट की जिला मेडिकल बोर्ड, समिति के सदस्यों द्वारा जांच कराने के उपरांत ही संबंधित अधिकारी कर्मचारियों की छुट्टि स्वीकार होना चाहिए क्योंकि आजकल देखने में आ रहा है के जब शासकीयअधिकारी कर्मचारी को अपनी पसंद के स्थान पर नियुक्ति स्थानांतरण नहीं दिया जाता है तो वह बड़ी आसानी से अपने वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह कर मेडिकल लगा कर लंबी छुट्टी पर चले जाते हैं और ग्रामीण आम जनता परेशान होती रहती है
जिला कलेक्टर को भी कर चुके है ,समस्या का निराकरण करने सम्बंधित शिकायत-
कुछ महिला पुरुषों तो इतने परेसान हैं कि उनके द्वारा अपने बच्चों को मिलने वालेस्कूल के मध्यान भोजन में बार-बार कमी देखर वर्तमान में मध्यान भोजन का संचालन करने वाले समूह को बदल कर दूसरे समूह का मध्यान भोजन का कार्य देने की शिकायत भी की जा रही हैं । लेकिन शिकायत कर्ताओं के अनुसार अपनी शिकायत की सही जांच ना होने के चलते संतुष्टि नहीं हो रहै है ऐसे में यह लोग भी ग्राम पंचायत में प्रस्ताव आदि लेने के लिए सचिव का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ताकि समस्या से संबंधित प्रस्ताव आदि लेकर निराकरण निकाला जा सके।
दीपगांव कला के ग्रामीणों कि अधिकारियों से शिकायत
कुछ ग्रामीणों ने खासकर महिलाओं ने अपना दर्द मीडिया के सामने बयान करते हुए आज बताया कि कुछ विभाग के को हम अपनी समस्या बताने हेतु सचिव नहीं होने के कारण कॉल करते हैं तो अधिकारी हमारा कॉल तक रिसीव नहीं कर ते हैं ऐसे में हमारे द्वारा भी जब जिम्मेदार धिकारियों से सम्पर्क करने हेतु काल किया गया तो
कॉल रिसीव नही कर पलड़ा झड़ते दिखाई दिये अधिकारी।
क्या कहते है जिम्मेदार-
कॉल रिसीव नही किया गया।
राम कुमार शर्मा
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा

Related posts

शहर विकास के लिए सौ करोड़ रुपये के हुए भूमिपूजन

Public Look 24 Team

झापरपुरा प्राथमिक शाला की घटना में पीएचई विभाग के उपयंत्री एवं शाला के प्रधान पाठक निलंबित,लापरवाही पर कांट्रेक्टर के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज

Public Look 24 Team

बाल-विवाह के दुष्परिणाम से अवगत कराते हुए नाबालिग बालिका का बाल-विवाह रुकवाया परिजनों को चाइल्डलाइन द्वारा दी गई समझाइश….

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!