25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
शैक्षणिक

अमृत सरोवर निर्माण कार्य में लापरवाही पड़ी भारी, सचिव निलंबित

बुरहानपुर- आज जल अभिषेक अभियान अंतर्गत जनपद पंचायत खकनार की ग्राम पंचायतों बडा जैनाबाद, देवरीमाल, अम्बाडा एवं नावथा ग्राम पंचायतों में प्रगतिरत अमृत सरोवर अंतर्गत अमृत सरोवरों का निरीक्षण करने के उद्देष्य से जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया द्वारा अवलोकन किया गया।
निरीक्षण के दौरान अंबाडा ग्राम पंचायत के सचिव श्री रामदास साल्वे बिना पूर्व सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए जाने से उन्हंे तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा दिये गये। ग्राम पंचायतों मंें निरीक्षण के दौरान तालाब निर्माण कार्यो में जनभागीदारी से जल समिति द्वारा जे.सी.बी.मशीन का उपयोग भी किया जा रहा है, ताकि बारिश के पूर्व समय-सीमा में तालाब निर्माण का कार्य पूर्ण हो सके। निर्मित होने पर तालाबों की जल संग्रहण क्षमता 10 हजार घन मीटर से अधिक होगी। ग्राम पंचायतों में तालाबों को समय-सीमा 20 मई, 2022 तक गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने हेतु संबंधितों को सीईओ जिला पंचायत द्वारा निर्देश दिये गये। उल्लेखनीय है कि बुरहानपुर जिले में 1554.17 लाख की लागत के कुल 100 अमृत सरोवरों का निर्माण किया जा रहा है जिसका जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सतत् निरीक्षण किया जा रहा है।

Related posts

बुरहानपुर जिले में आज फिर 28 लोगों कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट हुई प्राप्त, जानिएं जिले में किन क्षेत्रों में मिले कोरोना पाजिटिव?

Public Look 24 Team

रिपब्लिकन आंदोलन नेताओं के निजी स्वार्थ के कारण सफल नही हो पाये लेकिन मै इसे सफल बनाउंगा- दिपकभाऊ निकाळजे

Public Look 24 Team

कार्यो के प्रति लापरवाही बतरने एवं कार्यो में रूचि ना लेने पर कलेक्टर ने दिये स्वास्थ्य कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के आदेश

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!