29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
शैक्षणिक

वरिष्ठ समाजसेवी गोवर्धनदास केसवानी वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से सम्मानित। विगत 15 वर्षों से 9000 से अधिक लावारिस अस्थियों को हरिद्वार में गंगा नदी में विसर्जन कर समाज सेवा के लिए मिला सम्मान

खंडवा। किसी भी आदमी का शरीर बीमारी या बुढ़ापे में जर्जर होता है तो उसकी अहमियत खत्म हो जाती है और परिवार के लिये वह सिर्फ एक बोझ बन जाता है। ऐसे हालात में कुछ लोग आदमी को बोझ समझकर उसे वृद्धाश्रम में छोड़ देते हैं या फिर सड़कों पर भीख मांगने के लिये बेबस कर देते हैं जिससे न जाने कितने ही लोग लावारिस हालत में सड़कों पर दम तोड़ देते हैं। कहते हैं कि जिनका कोई नहीं उनका भगवान होता है यह बात राष्ट्रीय सिंधी समाज प्रदेश प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताते हुए कहा कि इस बात को चरितार्थ कर रहे हैं सिंधी समाज जयपुर राजस्थान के रहने वाले वरिष्ठ समाजसेवी श्री गोवर्धनदास केसवानी। जो इन्हीं लावारिसों के वारिस और भगवान के सेवक बन समाज के लिये एक प्रेरणादाई और अनुकरणीय उदाहरण बन गये हैं। इनका यह सेवा कार्य साल में लगभग दस -बारह बार होता है। वह हरिद्वार जाकर मोक्षदायिनी पावन गंगा नदी के पवित्र जल में अब तक 9000 से अधिक लावारिस लोगों के अस्थि कलशों का विसर्जन कर चुके हैं।
इस पुण्य कार्य के लिए उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के द्वारा श्री अमरापुर स्थान जयपुर में सम्मानित कर सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस प्रदान किया गया। जिससें खंडवा सिंधी समाज में हर्ष व्याप्त है। श्री केसवानी को यह सम्मान एक गरिमामय समारोह दौरान अमरापुर स्थान के संत श्री लक्ष्मण जी, संत श्री हेमंत जी, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के ऑफिशियल श्री संजय पंजवानी द्वारा प्रदान किया गया। इस सम्मान के लिए श्री केसवानी ने वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स संस्था के लिए आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ समाजसेवी श्री गोवर्धनदास केसवानी को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से सम्मानित किए जाने पर राष्ट्रीय सिंधी समाज शाखा खंडवा जिला अध्यक्ष विक्रम सहजवानी, प्रदीप कोटवानी, दीपेश हिंगोरानी, प्रवक्ता निर्मल मंगवानी, रजत मंगवानी, अनिल सबनानी, हरीश आसवानी, राहुल गेलानी आदि सहित सभी पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी।

Related posts

बुरहानपुर शहर के शैक्षणिक संस्थानों सहित 9 स्थानों पर पुलिस ने और लगाये सीसीटीवी कैमरे, आवारा मजनुओं सहित अपराधियों पर रहेगी सख्त नजर

Public Look 24 Team

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा छठवीं के ऑनलाइन पंजीयन की तिथि 8 फरवरी 2023 तक बढ़ी।

Public Look 24 Team

महाराष्ट्र में बंधक बनाये गये बुरहानपुर जिले के 18 मजदूरों को जिला प्रशासन ने छुडवाकर सकुशल पहुँचाया घर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर प्रवीण सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को दी बधाई

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!