28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
शैक्षणिक

प्रत्येक भारतवासी के लिए महत्वपूर्ण है आज़ादी का अमृत महोत्सव – अनन्या ,भाजयुमो यूथ कनेक्ट अभियान के अंतर्गत जिलास्तरीय भाषण प्रतियोगिता संपन्न

बुरहानपुर। श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा एक बहुआयामी कार्यक्रम यूथ कनेक्ट दि. 15 मई से 15 जून तक पूरे प्रदेश में एक अभियान के रूप में चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता, युवा सम्मेलन सहित कई अन्य कार्यक्रमो के माध्यम से बड़ी संख्या में युवाओं को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। यूथ कनेक्ट अभियान के तहत जिले में युवा मोर्चा द्वारा अटल स्मृति स्थल पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री वैभव महाजन ने बताया भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत समसामयिक विषय जैसे नवभारत मे युवाओं की भूमिका, पर्यावरण, आपातकाल 1975, नई शिक्षा नीति, स्टार्टअप इंडिया से आत्मनिर्भर भारत, आज़ादी का अमृत महोत्सव, संविधान निर्माता अम्बेडकर जी, महिला सशक्तिकरण, जनजातीय योध्दा, योग-अध्यात्म विषयो पर लगभग 45 से अधिक चयनित युवक-युवतियों ने सहभागिता की। मुख्य अतिथि के रूप में यूथ कनेक्ट कार्यक्रम प्रभारी श्री शुभम गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा, गैर राजनीतिक युवा भी इन विषयों के माध्यम से भाजपा की विचारधारा को समझे तथा भारत को ओर सशक्त बनाने का भरपूर प्रयास करें। कार्यक्रम अध्यक्ष एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे ने कहा युवा मोर्चा द्वारा यूथ को जोड़ने के लिए प्रदेश में बहुत अच्छा अभियान चलाया जा रहा है। सभी प्रतिभागियों ने बड़े ही ओजस्वी रूप में रुचिपूर्ण विषयो पर अपने विचार व्यक्त किये, जो सभी के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होंगे। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष श्री धीरज नावानी ने बताया सभी 10 विषयों पर विजेता एवं उपविजेताओं को भाजपा युवा मोर्चा द्वारा शील्ड, मैडल तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। चयनित प्रतिभागी अब संभाग स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
सबसे कम उम्र की प्रतिभागी अनन्या अग्रवाल(13वर्ष) ने आज़ादी का अमृत महोत्सव विषय पर कहा, आजादी का अमृत महोत्सव प्रत्येक देशवासी के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि देश की आजादी का संघर्ष हमें कभी नहीं भूलना चाहिए, हमारे पास हमारी सांस्कृतिक विरासत है जिस पर हमें गर्व है। आज़ादी के लिए हमारे अनेक फ़्रीडम फाइटर्स ने तरह तरह की यातनाएँ, पीड़ाएँ झेली, जेलों की अंधेरी कोठरी में डाल दिये गए, काला पानी की सजाएं भुगती। भरी जवानी में हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमकर माँ भारती पर न्यौछावर हो गए। कुछ के तो नाम हम जानते हैं, पर हजारों लाखों ऐसे भी बलिदानी थे, जो भूला दिए गए या यूं कहें उन्हें गुमनाम कर दिया गया। आज वक़्त है उन सभी unsung heros को याद करने का और इसी सोच को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2020 में नमक सत्याग्रह के 91 वर्ष पूरे होने पर साबरमती आश्रम से अमृत महोत्सव की शुरुआत की।
मोहित गोराडे ने योग एवं आध्यात्म विषय पर बताया, सियाराम मय सब जगजानी करहू प्रणाम जोरि जुग पाणि। अध्यात्म शब्द दो शब्दो से बना है अधि धन(+) आत्म जिसका अर्थ होता है, स्वयं की ओर आगे बढना और आध्यात्मिक चेतना की शुरूआत होती है भगवत्पाद जगतगुरू शंकराचार्य के द्वारा रचित श्लोक से जो है, कास्त्वं कोहं कुत आयात, का मे जननी को मे तातः अर्थात तुम कौन हो, मैं कौन हूँ, हम कहा से आये है, हमारी जननी कौन है, हमारे पिता कौन है, इस जिज्ञासा को ही आध्याम कहते है और वास्तव मे हम नही जानते हम कौन है? बताइए आप सब कौन है? किसी को भी अपना वास्तविक रुप नही पता हम स्वयं को पंच महाभूत, पंच कोष, पंच ज्ञानैन्द्रियो, पंच कर्मेन्द्रियो, सप्तधातु से बना हुआ मल, मुत्र, विष्ठा युक्त शरीर मानते है परंतु हम शरीर नही सच्चिदानंद स्वरूप परब्रह्म के चिदांश है और उस परमेश्वर की प्राप्ति ही इस जीवन का परमोच्चतम लक्ष्य है।
इस अवसर पर भाजपा जिला कार्यकारिणी के उपाध्यक्षद्वय श्री रविन्द्र गावड़े, श्री विपुल कानूगो, महामंत्री श्री मनोज माने, कोषाध्यक्ष श्री आनंद पाटीदार, मंडलाध्यक्ष श्री अमित वारूड़े, श्री विक्रम चंदेल, श्री विनोद पाटिल, युवा नेता श्री राहुल जोशी, श्री गगन कुलकर्णी, युवा मोर्चा जिला कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष श्री रोहन जाधव, श्री चन्द्रेश भाले, श्री आलोक मिश्रा, श्री दिनकर महाजन, महामंत्री श्री विश्वास शिवहरे, कोषाध्यक्ष श्री अनिरुद्ध पारिख, सहकोषाध्यक्ष श्री नितेश ठाकुर, मंत्री श्री देव चौहान, त्रिलोकसिंह नायक, गोलू परिहार, कार्यालय प्रभारी श्री प्रणव सोनवणे, सोशल मीडिया प्रभारी श्री जयेश राउत, श्री ओम महाजन, श्री संयम नाईक, सहित भाजपा के कार्यकर्ता एवं प्रतिभागीगण उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में श्री अजयसिंह मौर्य एवं डॉ. सुनील दीक्षित ने निर्णायक के रूप में अपनी महती भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन श्री अंकित व्यास ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का आभार जिला महामंत्री श्री भरत रावल ने माना।

Related posts

बुरहानपुर जिले में पुलिस-प्रशासन की मेहनत व जनता के सहयोग से निर्विघ्न सम्पन्न हुआ गणपति विसर्जन।

Public Look 24 Team

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस संपूर्ण अखंड रामायण पाठ वाचन व महाआरती में हुई शामिल

Public Look 24 Team

मंदिर के दीदार कर मंत्रमुग्ध हुए राजदूत, मंदिरों का जाना इतिहास,खजुराहो हवाई यात्रा से विभिन्न देशों के राजदूत व उच्चायुक्त पहुंचे खजुराहो

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!