25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
शैक्षणिक

देवास जिले के उदासीन संत की संदिग्ध मौत की सीबीआई जांच हो- शिवसेना ने दिया ज्ञापन

गत दिनांक 2 मई 22 को हरदा रेलवे स्टेशन के निकट पटरी पर देवास जिले के सतवास पोखर बुजुर्ग ग्राम क्षेत्र स्थित धरमपुरी धर्मेश्वर महादेव मंदिर मठ के महंत संत काशी मुनि उम्र 75 वर्ष की देह विश्पप्त स्थिति में प्राप्त हुई |
ह्रदय विदारक घटना की सूचना मिलते ही संपूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई , उदासीन पंथी अखाड़ा के संत महंत योगी सहित शिष्यो भक्तों ने अविश्वसनीय घटना पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए अकाल मृत्यु पर संदेह व्यक्त किया कि यह दुर्घटना नहीं हत्या है !
तेजस्वी संत श्री काशी मुनि न्यायाधीश की नौकरी छोड़कर धर्म क्षेत्र के माध्यम से समाजसेवा में समर्पित रहे , धर्मेश्वर महादेव मंदिर आश्रम की स्थापना के साथ माँ नर्मदा परिक्रमा वासी भक्तों की सेवा शिष्यो के सहयोग से सतत् विगत 25-30 वर्षों से करते हुए धर्म पताका फहराते रहे |
ऐसे महान संत की संदेहास्पद मृत्यु रेल से टकराने से होना अनेक प्रश्नों को जन्म देता है ? इसके साथ ही मुनि श्री के ब्रह्मलीन होने के पश्चात मंदिर आश्रम में घटित संदिग्ध गतिविधियों को देखकर लगता है कि काशी मुनि की मृत्यु दुर्घटना नहीं सोची समझी साज़िश के साथ क्रूर हत्या है |
मुनि श्री की अकाल मृत्यु के रहस्य को उजागर करने के लिए प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान इस असहनीय घटना की सीबीआई जांच निष्पक्ष करायें , ताकि साज़िश कर्ताओं को दंड और भक्तों शिष्यों को न्याय मिले |
उपरोक्त मांग करते हुए शिवसेना इंदौर संभाग प्रमुख आशीष शर्मा ने मुख्यमंत्री के नाम बुरहानपुर जिलाधीश के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया | इस अवसर पर जिला प्रमुख अशोक कोली , तहसील प्रमुख देवीदास भवरे , गुलाब पारधी , वैभव मोदी सहित अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी दिनेश सुगंधी उपस्थित रहे |

Related posts

हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी विशेष परीक्षा के सफल एवं सुचारू संचालन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में शिक्षा विभाग में भी शिक्षा अधिकारी रविन्द्र महाजन और जनजाति विभाग के सहायक आयुक्त भी रविन्द्र महाजन, जाने क्या है मामला ?

Public Look 24 Team

निशुल्क स्कूल सामग्री, कापियां, स्टेशनरी वितरण हेतु बैतूलमाल एनजीओ ने गरीब बच्चों से मंगाए आवेदन पत्र।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!