29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर के पुष्पक बस स्टैंड पर बसों को नियत जगह पर खडे रहने हेतु यातायात पुलिस ने करवाई रोड़ मार्किंग,
दुःखद दुर्घटनाओं के बाद एसपी ने निरीक्षण कर बस स्टैंड का मॉडल मेप तैयार कर सुधार करने हेतु दिए थे निर्देश।

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा ने पिछले माह शहर के यातायात सुधार हेतु विस्तृत योजना बनाकर सड़क दुर्घटनाए कम करने व साथ ही पुष्पक बस स्टैंड पर एक बच्चे के दुःखद एक्सीडेंट के बाद बस स्टैंड का औचक निरीक्षण कर जरूरी सुधार करने हेतु यातायात पुलिस को निर्देशित किया था। सड़क सुधार की पहल के तहत पहले पूरे इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर कार्य करवाए गए। जिनमें ब्लैक-स्पॉट पर स्पीड ब्रेकर बनाकर रोड़ मार्किंग की गई व साइड अतिक्रमण हटा कर नाईट रिफ्लेक्टर लगाए गए। आज इसी कड़ी में यातायात पुलिस द्वारा नगर निगम के साथ मिलकर बस स्टैंड पर व्यवस्थित बस पार्किंग हेतु रोड़ मार्किंग करवाई गई ताकि बस स्टैंड पर बसें नियत स्थान पर खड़ी रहें और आने-जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। शहर व बस स्टैंड पर यातायात पुलिस द्वारा तैयार किये गए मॉडल मेप के अनुरूप आगे भी सुधार कार्य करवाए जाएंगे।

Related posts

जानिएं क्यों ? बुरहानपुर जिले में हर थाने पर पुलिस मेंटेन करेगी “मनचला रजिस्टर” अब स्कूल कॉलेज की छात्राओं से छेड़खानी करने वाले मनचलों की अब खैर नहीं।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में गायत्री संस्कार ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है लव मैरिज करवाने का गोरखधंधा, विवाह का प्रमाण पत्र बधाई पत्र के नाम से दिया जा रहा है, विरोध में गायत्री परिवार द्वारा दिया गया ज्ञापन

Public Look 24 Team

भाजपा के कार्यक्रमों में सिर्फ कार्यकर्ता ही नहीं, डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक जैसे बुद्धिजियों को भी बुलाएं, युवाओं को जोड़े-आगामी 21 जून से 6 जुलाई तक के निर्धारित कार्यक्रमों को लेकर राजस्थान भवन में हुई भाजपा की जिला बैठक

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!