29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
नगर निगम मध्यप्रदेश हरदा जिला

हरदा जिले में 73.69 प्रतिशत मतदान हुआ ,भाजपा कांग्रेस ने किए जीत के दावे

हरदा / हरदा नगर पालिका चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के साथ भाजपा कांग्रेस में नपा कुर्सी तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त करने आत्म मंथन का दौर शुरू हो गया है जहां एक और भाजपा द्वारा मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए अपनी जीत का दावा पेश किया गया है वही कांग्रेश जिलाधक्ष ओम पटेल ने अपने बयान में कहा कि जनता भाजपा के कुशासन से त्रस्त हो चुकी थी जनता ने मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिससे प्रतीत होता है कि नगर पालिका चुनाव में कांग्रेश के साथ जन भावना से जुड़ी हुई । वहीं दूसरी ओर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हरदा नगर पालिका चुनाव में भाजपा की जीत निरंतर जारी रहेगी । जिला प्रशासन ने भी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए शांतिपूर्वक सम्पन्न हुए मतदान के लिए सभी राजनैतिक दलों सहित प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है ।
कांग्रेस निर्वाचन प्रभारी संजय कमलचंद जैन ने बताया कि जनता ने एक दिन पूर्व हुई तेज बारिश पश्चात अपने मताधिकार का प्रयोग बढ़ चढ़कर किया । निश्चित ही आमजन ने जागरूकता का परिचय दिया । निकाय निर्वाचन के तहत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार बुधवार को जिले के चारों नगरीय क्षेत्रों हरदा, टिमरनी, खिरकिया व सिराली में 161 मतदान केन्द्रों पर पार्षद पद के लिये इवीएम के माध्यम से मतदान सम्पन्न हुआ। सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए मतदान शुरू हुआ। इस दौरान मतदाताओं में निर्वाचन के प्रति काफी उत्साह देखा गया। शाम 6 बजे तक जिले के 73.69 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 6 बजे तक की फाइनल रिपोर्ट अनुसार जिले में कुल 73.69 प्रतिशत मतदान हो चुका था, जिसमें पुरुषों का मतदान प्रतिशत 76.13 तथा महिलाओं का मतदान प्रतिशत 71.13 था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरदा में मतदान का प्रतिशत 70.78 रहा, जिसमें पुरुषों का प्रतिशत 73.57 तथा महिलाओं का प्रतिशत 67.86 रहा। जबकि टिमरनी में मतदान प्रतिशत 76.18 रहा जिसमें पुरुषों का प्रतिशत 78.22 तथा महिलाओं का प्रतिशत 74.11 रहा। खिरकिया में कुल 76.22 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें पुरुषों का मतदान प्रतिशत 78.13 तथा महिलाओं का प्रतिशत 74.23 रहा। सिराली में कुल 84.14 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें पुरुषों का मतदान प्रतिशत 85.85 तथा महिलाओं का प्रतिशत 82.28 रहा।
हरदा जिले में कुल 106876 मतदाताओं में से 78752 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिनमें 41600 पुरुष व 37152 महिलाएं शामिल है नगर पालिका हरदा क्षेत्र में कुल 63047 मतदाताओं में से 44625 मतदाताओं ने वोट डाले जिनमें 23730 पुरुष वह 20895 महिलाएं शामिल है इसी तरह नगर परिषद टिमरनी मैं 172 26 मतदाताओं में से 13123 मतदाताओं ने वोट डाले इनमें 6795 पुरुष पर 6328 महिलाएं शामिल हैं इसके अलावा नगर परिषद कि रतिया में 17 433 मतदाताओं में से 13288 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया इनमें 6968 पुरुष व 6320 महिलाएं शामिल है नगर परिषद सिराली में 9170 मतदाताओं में से 7716 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिनमें 4107 पुरुष तथा 3609 महिलाएं शामिल हैं….मुईन अख्तर खान

Related posts

नाबालिग को बहला फुसला कर ले जाने एवं उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी की जमानत याचिका निरस्त

Public Look 24 Team

केरोसीन डालकर बहु को आग से जलाने वाली सास को आजीवन कारावास

Public Look 24 Team

कार्यालय में छल कपट पूर्वक शासकीय राशि का गबन करने वाले व्यक्ति को 02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2000 रूपये अर्थदंड

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!