29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
न्यायालयियन समाचार बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपनगर लालबाग के ग्राम पातोंडा में विधिक सहायता शिविर का आयोजन, आगामी 12 नवंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में दी गई जानकारी।

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर के जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री आशुतोष शुक्ल द्वारा जारी पाक्षिक शेड्यूल अनुसार प्रथम शिविर का आयोजन आज 16 अक्टूबर 2022 को उपनगर लालबाग के ग्राम पातोंडा में श्री विट्ठल बावसकर के निवास पर पीएलवी गण सर्वश्री अत्ताउल्लाह खान, श्रीमती आशा दलाल, श्रीमती मंगला दुबे रिछारिया श्रीमती स्वप्नाली भूपेंद्र जूनागढ़े, पैनल एडवोकेट एवं अधिवक्ता श्री भूपेंद्र जूनागढ़े, श्री इक़बाल अंसारी की उपस्थिति में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर के विधिक सेवा अधिकारी श्री जयदेव माणिक के मार्गदर्शन में श्री विठ्ठल बावसकर की अध्यक्षता आयोजित किया गया। इस शिविर को पीएलवी गण सर्वश्री इक़बाल अंसारी, पैनल एडवोकेट भूपेंद्र जूनागढ़े, अता उल्ला ख़ान, श्रीमती मंगला दुबे रिछारिया ने संबोधित कर वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा आगामी नेशनल लोक अदालत ( 12 नवंबर 2022) के लाभ के संबंध में भी विस्तार पूर्वक जानकारी देकर अपने या अपने परिवार के या मित्र मंडली के प्रकरणों को मध्यस्थता के माध्यम से निराकृत करने की प्रक्रिया से अवगत कराया और इस का लाभ उठाने की अपील की। इस शिविर में पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक सर्वश्री रघुनाथ शंकर महाजन, विनायक तुकाराम बावसकर, रामदास सगरे ,विठ्ठल बावसकर (सरस्वती शिशु मंदिर अध्यक्ष) भाऊलाल सालुंके, माली समाज अध्यक्ष रमेश नवलखे, रामदास महाजन, योगेश महाजन, मराठा समाज अध्यक्ष कैलाश बाबूराव पाटील, गोकुल रामचरण जायसवाल, सीताराम रामदेव लोहार,मोहन पूनमचंद इंगले, विश्वनाथ टोपलु इंगले, योगेश नगीन लाल जयसवाल , शरीफ भीका तड़वी, आकाश विट्ठल बावस्कर, पुंडलिक रामदेव बावसकर, संजय दिगंबर महाजन, सुभाष विठ्ठल बावसकर, कैलाश विठ्ठल बावसकर, सुधाकर हरि महाजन, चंद्रशेखर हरी महाजन, सरपंच फिरोज रहमान, पंच पति राहुल इंगले,शहबाज अब्बास तड़वी, मधुकर राजाराम, गोपी भीका, सकाराम सोमा, उत्तम राजू सहित अनेक लोगों ने शिविर में उपस्थित रहकर शिविर का लाभ प्राप्त किया। अंत में पीएलवी श्रीमती आशा दलाल ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन पीएलवी इकबाल अंसारी ने किया।

Related posts

बुरहानपुर जिले में लगातार बारिश से बढ़ा ताप्ती नदी का जलस्तर, राजघाट पर सभी मंदिर हुए जलमग्न

Public Look 24 Team

भोपाल में दैनिक वांटेड टाइम्स समाचार पत्र समुह का दो दिवसीय अम्बेडकर जयंती समारोह सम्पन्न,राजधानी के मुख्य समारोह मे अलीगढ व महाराष्ट्र के कलाकारो द्वारा दी गई भीम गीतो की प्रतुति

Public Look 24 Team

नेपानगर थाने से आरोपियो को छुड़ाकर ले जाने वाले प्रकरण आरोपियों की गिरफ़्तारी लगातार जारीपुलिस ने 07 और आरोपियों को किया गिरफ्तार। प्रकरण में अब तक कुल 24 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ़्तारी।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!