27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
कला एवं साहित्य बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पंडवानी गायिका डॉ. तीजन बाई को नेपानगर जागृति कला केंद्र द्वारा दिया गया “नारी शक्ति सम्मान 2022”

मध्य प्रदेश के सतपुड़ा की वादी में बसा ऐतिहासिक शहर जिला बुरहानपुर की पृष्ठभूमि पर तीजन बाई के कदम पढ़ते ही उस पर फूल माला से एवं लोक कलाकार दलो द्वारा ऑडिटोरियम तक भव्य स्वागत रैली का आयोजन किया गया l जिले के लोक कलाकारों द्वारा तीजन बाई की अगवानी की गई l तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ |
कार्यक्रम के प्रारंभ में हमने तीजन बाई और उपस्थित अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।साथ ही नारी शक्ति सम्मान 2022 की घोषणा करते हुए तीजन बाई को सम्मान प्रदान किया गया। डॉ.तीजन बाई ने नारी शक्ति सम्मान प्राप्त कर अपने उद्बोधन में कहा कि यहां की जनता का प्यार और उत्साह मुझे हमेशा याद रहेगा मुकेश दरबार और नेपानगर जागृति कला केंद्र की पूरी टीम की मैं आभारी हूं जिन्होंने मुझे नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया।उन्होंने आगे कहा कि मैं बड़े घर की बेटी नहीं हूं ,झोपड़ी में रहने वाली एक साधारण लड़की थी, किंतु 76 वर्ष की आयु में भी मैं प्रस्तुति देते आ रही हूं ,ईश्वर की कृपा ही है की छोटी सी झोपड़ी से निकलकर आज पूर्ण संसार मेरा परिवार है ,भगवान ने ही मुझे इस गायन कला को दिया है ,बाहर विदेशों में अपनी प्रस्तुति देने छत्तीसगढ़ से जाती हूं ,लेकिन विदेशों में कहा जाता है कि भारत से आई हूं | यह मेरे लिए एवं अपने देश के लिए बड़े गर्व की बात है | मुझे डॉ. की 5 बार उपाधि से सम्मानित किया गया | समस्त कला प्रेमियों से यही कहूंगी की खुशी के साथ हंसी के साथ कठिन परिश्रम और लगन से काम करो तो बहुत आगे बढ़ोगे l तत्पश्चात तीजन बाई ने महाभारत का एक पाठ्य एकांकी द्रोपदी चीरहरण गाकर अपनी प्रस्तुति दी तीजन बाई की बुलंद आवाज में पंडवानी गायन की प्रस्तुति सुनकर ऑडिटोरियम में उपस्थित श्रोता गण एवं कला प्रेमियों की तालियों की आवाज से ऑडिटोरियम गूंज उठा एवं श्रोता गण एवं कला प्रेमी में हर्ष तथा उल्लास दिखाई पड़ा | साथ ही साथ उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज की ओर से तीजन बाई की प्रिय शिष्या मीना साहू ने पंडवानी गायन की विशेष प्रस्तुति दी ,जिसमें श्रोतागण द्वारा उनकी प्रस्तुति को अत्यधिक सराहा गया l हमने कहा की संस्था का यह रजत जयंती वर्ष है |लोक संस्कृति के क्षेत्र में कार्य करते आ रहे हैं, जिले तथा मध्य प्रदेश की लोक कलाओं को विश्व मंच पर पहचान दिलाई है एवं निरंतर प्रयासरत होकर प्रतिवर्ष क्षेत्र विशेष में उत्कृष्ट रचनात्मक कार्य करने वाली नारी को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित करते आ रहे हैं l इस वर्ष भारतीय पारंपरिक लोक गायन शैली को जीवित रखने वाली एवं देश विदेशों में अपनी पंडवानी गायकी से लोगों का मन मोहने वाली डॉक्टर तीजन बाई को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित करने का हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ है | साथ-साथ नागरिक सम्मान के अंतर्गत नेपा लिमिटेड के नवीनीकरण एवं जीर्णोद्धार तथा उत्पादकता एवं रोजगार में वृद्धि तथा नेपा लिमिटेड के शुभारंभ तथा नगर के विकास में अपने कुशल नेतृत्व हेतु माननीय कमोडोर सौरभ देब अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक नेपा लिमिटेड नेपानगर को नागरिक सम्मान से सम्मानित किया l कार्यक्रम के पूर्व बग्गी मैं बैठा कर डॉ. तीजन बाई की स्वागत यात्रा निकाली गई यात्रा के दौरान जगह-जगह पुष्पा एवं फूल माला से उनका अभिनंदन किया गया l संस्था के लोक कलाकार दलों ने पारंपरिक परिधान एवं वाद्य यंत्रों के साथ यात्रा की अगवानी की |
उक्त कार्यक्रम में जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम में अतिथियों में माननीय श्रीमती अर्चना चिटनीस दीदी पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन, ठाकुर सुरेंद्र सिंह जी (शेरा भैया) विधायक बुरहानपुर, श्रीमान दीपक पाटिल जी प्रभारी दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार , श्रीमान शैलेंद्र सिंह सोलंकी जी ,अपर कलेक्टर बुरहानपुर ,माननीय कमोडोर सौरभ देबजी अध्यक्ष-सह- प्रबंध निदेशक नेपा लिमिटेड नेपानगर, श्रीमती माधुरी अतुल पटेल जी महापौर नगर निगम बुरहानपुर, श्रीमान संदेश माहेश्वरीजी बुरहानपुर, श्री सन्देश माहेश्वरी , श्री राजेंद्र सलूजा अध्यक्ष बाल कल्याण समिति बुरहानपुर उपस्थिति l कार्यक्रम को सफल बनाने में होशंग हवलदारजी , श्रीमती राजकुमारी ठाकुरजी , श्री मोहम्मद नौशादजी , श्री याकूब बोरीवालाजी , श्रीमती रजनी गट्टानीजी , श्री संदीप शर्माजी , श्रीमती बेला तारकसजी ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया l संस्था के रविंद्र हनोते ,सैय्यद निसार, प्रकाश केदारे, रुपेश महाजन, दिलीप शिंदे, संजय रोडे, शंकर चौहान, अशोक शीके, अहमद साहब, रविंद्र गेहलोद, श्रीमती मीना लोंधे, श्रीमती पार्वती दलाल, रेशमा बानो, दीपक दलाल, प्रीति सेलेकर, मोनिका कैथवास, सुनील शिंदे, शेख वसीम, नितेश लोने, सीमा लोनारे, हरीश धरम, कार्तिक आदि अन्य कलाकारों ने कार्यक्रम में अपना योगदान दिया l कार्यक्रम का सुन्दर संचालन श्री संजय गुप्ताजी द्वारा किया गया |

Related posts

संत रविदास जयंती पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ सम्पन्न

Public Look 24 Team

कदीमी दाईअंगा कब्रिस्तान में पसरी गंदगी को लेकर दारूस सुरूर एजुकेशन सोसाइटी बुरहानपुर ने निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारीयो ने हडताल के पांचवे दिवस मानव श्रृखला बनाकर एकता का दिया संदेश, मांगे पुरी होने तक निरन्तर जारी रहेेगी अनिश्चितकालीन हडताल

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!