20 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 19, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक

कादरिया कॉलेज में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस

बुरहानपुर-प्रधान जिला न्यायाधीश श्री धरमिंदर सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में, सचिव श्री आशुतोष शुक्ल द्वारा सैफी गोल्डन जुबली कादरिया साईंस कॉलेज में आज अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया गया तथा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आशुतोष शुक्ल ने मानवाधिकार दिवस को मनाये जाने के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि हमारा भारतीय संविधान एक ऐसा वृहद लिखित दस्तावेज है, जिसमें प्रत्येक नागरिक के अधिकारों को उल्लेखित किया है। उन्होंने मानव अधिकार को बताते हुए कहा कि व्यक्ति के गरिमामयी एवं प्रतिष्ठा से जीवन जीने के अधिकार को ही मानव अधिकार कहा गया है।
द्वितीय जिला न्यायाधीश श्री राकेश कुमार पाटीदार ने मानव अधिकारों के बारे मंे जानकारी देते हुए अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संविधान में हर नागरिक के सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक अधिकारों के बारे में विस्तार से उल्लेखित किया गया है। उन्होंने बताया कि 1948 में यू.एन. द्वारा मानव अधिकार दिवस मनाने की घोषणा की गई थी, ताकि हर व्यक्ति अपने अधिकारों को जान सकें। उन्होंने पॉक्सों एक्ट, मोटर दुर्घटना अधिनियम, एवं व्यवहार प्रक्रिया संहिता के प्रावधानों के बारे में भी आवश्यक जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जयदेव माणिक, श्री महेन्द्र जैन, डॉ. फौजिया सोडावाला, डॉ. अशोक गुप्ता, श्रीमती सुमेरा अली पैरालीगल वॉलेन्टियर्स व प्राचार्य सिद्दीकी, प्रो. जयश्री जाधव एवं अन्य शिक्षकगण व बड़ी छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।

Related posts

पुलिस आयुक्त-नगरीय इन्दौर ने आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 12 कुख्यात बदमाशों में 11 को किया जिलाबदर एवं 01 को निर्बन्धित

Public Look 24 Team

रेत माफिया के कब्जे से मुक्त हुआ नगर का नया बस स्टैंड, लोगों में जागी बस स्टैंड शुरू होने की उम्मीद

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में 2 करोड़ 86 लाख 50 हज़ार रुपए के गबन का आरोपी 20 वर्षों बाद चढा पुलिस के हत्थे, न्यू कॉटन कंपनी के नाम से लोगों के करोडों रूपये गबन करके हो गया था फरार

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!