20 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 19, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश राजनीतिक समाचार

प्रशिक्षण से कार्यकर्ताओं में निखार और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है – लधवे

नेपानगर। भारतीय जनता पार्टी की असली ताकत निरंतर होने वाले प्रशिक्षण वर्ग है। प्रशिक्षण से कार्यकर्ताओं के कार्य में निखार आता है और उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। प्रशिक्षण वर्ग के कारण हम अन्य दलों से भिन्न है। हमारे यहां संगठन का यही तंत्र है और हमारा आत्मबल है।
यह बात सोमवार को नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के ग्रामीण निकाय जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे ने कही। चार सत्रों में चले वर्ग में विभिन्न विषयों पर मुख्य वक्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति एवं विचारधारा को आमजन के बीच ले जाने पर चर्चा की।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जूनागढ़े ने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ अनुव्रत भवन में प्रातः 10 बजे मां भारती, भाजपा के पितृ पुरुष श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रथम सत्र में भारतीय जनता पार्टी का इतिहास एवं विकास विषय पर मुख्य वता श्री त्रिलोक पटेल ने विस्तार से बताया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे ने की। द्वितीय सत्र में सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग विषय पर मुख्यवक्ता श्री भारत पटेल सोशल मीडिया सह संयोजक खंडवा ने बताया। अध्यक्षता मंडी बोर्ड उपाध्यक्ष सुश्री मंजू दादू ने की। तृतीय सत्र में मुख्यवक्ता पूर्व जिलाध्यक्ष श्री दिलीप श्रॉफ एवं अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि श्री मनोज माहेश्वरी ने की। चतुर्थ सत्र में मुख्यवक्ता श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने जनकल्याणकारी योजनाओं में क्रियान्वयन एवं संगठन विस्तार, सुदृढ़ीकरण में हमारी भूमिका विषय पर अपनी बात रखी। अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष श्री विजय गुप्ता ने की।
प्रशिक्षण वर्ग में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम मार्को, जनपद अध्यक्ष सुश्री पूजा दादू, मंडल अध्यक्ष श्री विक्रम चौहान, प्रशिक्षण प्रभारी युवराज महाजन, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री राजेश चौहान, श्री विजय यादव, श्री गजानन यादव, श्री गजराज राठौर, श्री अनिल राठौर महिला मोर्चा की शिखा विजयवर्गीय, छाया गुड़गे, सरोज मुंहासे, मधु चौहान, संगीता पटेल, सुनीता वाजपेई, पूर्व पार्षद श्री प्रदीप दवे, श्री विनोद तिवारी, श्री सूरज गहलोत, श्री शंकर चौहान, ताराबाई बरकने, सेला अवार्ड, बेबी बालम, संगीता पटेल, हेमलता पटेल मौजूद थे।

Related posts

बुरहानपुर जिले में राज योगिनी सुधा दीदी की दशम पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित

Public Look 24 Team

आईएफएमआईएस से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए 17 से लेकर 22 अक्टूबर 2022 तक चलाया जा रहा है अभियान

Public Look 24 Team

महिला के साथ छेडछाड करने वाले आरोपी को 2-2 वर्ष सश्रम कारावास एवं 2000-2000 रू के अर्थदंड से किया दंडित

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!