27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
अपराध/ आरोप / क्राईम बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले में अवैध हथियारों की तस्करी करते तीन आरोपियों को शिकारपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपियों के पास से 7 अवैध देशी पिस्टल और 1 रिवॉल्वर जप्त

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध हथियार निर्माण, परिवहन ,विक्रय करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। निर्देशों के पालन में शिकारपुरा पुलिस को अवैध हथियार तस्करों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 14/12/22 की शाम शिकारपुरा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति काले झोले में अवैध पिस्टल लेकर दर्यापुर आया हुआ है जो दर्यापुर से फोपनार रोड तरफ पैदल जा रहा है। जिसके साथ दो बाहरी व्यक्ति भी है। शिकारपुरा थाना प्रभारी विक्रम बामनिया ने उप निरीक्षक सोहन लाल चौहान के नेतृत्व में टीम का गठन कर मौके के लिए रवाना किया। टीम द्वारा दर्यापुर में बताए स्थान पर दबिश दी गई जहां फोपनार फाटे के पास प्रतीक्षालय के पीछे तीन व्यक्ति बैठे दिखे , जिन्हें टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पूछते उन्होंने अपने नाम (1) हरबन सिंह पिता अमृत सिंह जुनेजा जाति सिकलीगर उम्र 37 साल, निवासी ग्राम पचौरी थाना खकनार (2) रमाकांत उर्फ गोलू चौहान पिता सल्लम सिंह चौहान, उम्र 37 साल, निवासी टिकरई जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश (3) हर्ष कुमार पिता वीरपाल सैनी उम्र 29 साल, निवासी खरकजीत नगर जिला मैनपुरी उ. प्र. बताया। पुलिस को तलाशी में हरबन सिंह के पास रखे काले झोले में 05 नग देशी पिस्टल एवं 01 रिवॉल्वर तथा एक जिंदा कारतूस सभी कीमती 1,20,000 रुपए एवं रमाकांत उर्फ गोलू चौहान की तलाश लेते पेंट की जेब में एक देशी पिस्टल कीमती 20,000 रुपए तथा हर्ष कुमार सैनी की तलाश लेते पेंट में खुसी एक देसी पिस्टल कीमती 20,000 रुपए मिली। इस तरह कुल 1,60,000 रुपए कीमत के हथियार पुलिस द्वारा जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों का कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय होने से आरोपियों के विरुद्ध थाना शिकारपुरा पर अपराध क्रमांक 762/22 धारा 25(1-A), 25(1-B), 25(1-AA), 27 आर्म्स एक्ट का दर्ज कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शिकारपुरा विक्रम बामनिया, उप निरी सोहन सिंह चौहान, सउनि सुरेंद्र सिंह राजपूत, प्र.आर. रफीक खान , प्र आर विजय पाटीदार, आर गणेश, आर शादाब अली, आर विजय बड़कारे, आर चालक रविन्द्र का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

हरदा जिले में पूर्व कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने दिलाई सदस्यता ग्रहण

Public Look 24 Team

17 राज्यों में भ्रमण करने के बाद बुरहानपुर आ रही है एनपीएस निजीकरण यात्रा

Public Look 24 Team

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार मुक्त बन रहा है देश-इंदिरा कॉलोनी के गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में हुआ हितग्राही सम्मेलन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!