27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

अनिश्चितकालीन हड़ताल के तीसरे दिन संविदा स्वास्थ कर्मियों ने थाली बजाकर कुंभकर्णी सरकार को नींद से जगाने किया प्रयास

जिलाध्यक्ष श्री रविंद्रसिंह राजपूत द्वारा बताया गया की आज हड़ताल के तीसरे दिन संविदा स्वास्थ कर्मचारियों द्वारा थाली बजाकर प्रदेश सरकार का नेतृत्व कर रहे मुखिया व मंत्रिमंडल को कुंभकर्णी नींद से जगाने का प्रयास किया गया।
बता दे की वर्ष 2018 में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं यह संकल्प लिया गया था की मैं संविदा की शोषित व्यवस्था को समाप्त करूंगा। किंतु आज दिनांक तक स्वास्थ विभाग में राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के कर्मचारियों को इसका लाभ नही दिया गया है। इसलिए स्वास्थ विभाग में राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के कर्मचारियों थाली बजाकर अपनी आवाज बुलंद की है।

जिला सचिव श्री अनिल महाजन द्वारा बताया गया है अनिश्चितकालीन हड़ताल के चौथे दिन आधी रोटी, आधा पेट गतिविधि का प्रदर्शन किया जायेगा।
प्रदर्शन के दौरान डा जीवन डोले, संजू घरडे गुलशन खान, अनिल बर्वे, विनोद लाड, दर्शन पथोरिया, डा पियूष भार्गव, राहुल हिंसल, पूजा ठोंके, डा आदिल अंसारी, रितेश साहू, हमीदा बक्श, ज्योति पाटीदार, दीपक नेवी रमा मंडराई, प्रमिला खेडेकर, परवीन खान के साथ अन्य संविदा स्वास्थ कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

बुरहानपुर जिले में 04 वर्ष की बालिका के साथ दुष्‍कर्म करने वाले आरोपी गोविन्द को न्यायालय ने दिया आजीवन कारावास

Public Look 24 Team

10 या 12 फेल विद्यार्थी निराश ना हो?अपना एक साल बचाये? फलां बोर्ड से सीधे पास करें? ऐसे फर्जी विज्ञापनों से विद्यार्थी और पालकगण जरा सावधान

Public Look 24 Team

इंदौर से बुरहानपुर निरीक्षण हेतु आए बीएसएनएल के अधिकारियों की तानाशाही से जनता और जनप्रतिनिधि पीड़ित, युवा नेता हर्षित ठाकुर ने जिला कलेक्टर से मिलकर कार्यवाही की मांग की।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!