28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

बुरहानपुर जिले में कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित, नागरिकों ने आगे आकर की सहभागिता

बुरहानपुर-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्ययोजना तैयार करते हुए चरणबद्ध तरीके से कोविड-19 टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे है। इसी कड़ी में आज 50 केन्द्रों पर जिले के 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों का टीकाकरण किया गया। नागरिकों को बूस्टर लगाये जा रहे है वहीं 15 वर्ष से अधिक विद्यार्थियों का भी टीकाकरण किया जा रहा है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.वाय.बी.शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण सत्र आयोजित किये गये। इस दौरान जिला चिकित्सालय बुरहानपुर, लघु उद्योग भारती राजस्थानी भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर, आंगनवाड़ी केन्द्र क्र.-6 कोदरी, ग्राम पंचायत भवन दापोरा, ग्राम पंचायत भवन इच्छापुर, ग्राम पंचायत भवन खामनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फोफनार, ग्राम पंचायत भवन मोहद, ग्राम पंचायत भवन बंभाड़ा सहित अन्य टीकाकरण केन्द्रों पर भी ऑनसाईट टीकाकरण सत्र आयोजित रहेे। जिसमें नागरिकजनों ने आगे आकर हिस्सा लिया।

Related posts

अधिकारीगण व कर्मचारीगण सौंपे गये कार्य-दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से करना सुनिश्चित करें- सुश्री भव्या मित्तल

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में टीचर इनोवेटर प्रोग्राम के तहत 121 शिक्षकों को दिया गणित विषय का प्रशिक्षण

Public Look 24 Team

फिर खनिज के अवैध परिवहन में संलग्न दो ट्रैक्टर जप्त,लगातार कार्रवाई पश्चात भी रेत का अवैध कारोबार फल फूल रहा

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!