27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
धर्म/आस्था बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

श्री शिव महापुराण कथा: 30 जनवरी सोमवार को परंपरा और आधुनिकता के संयोजन में निकलेंगी भोले की बारात

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) आगमी 3 से 9 फरवरी 2023 तक सांस्कृतिक,ऐतिहासिक एवं पौराणिक नगरी बुरहानपुर में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (सीहोर) की श्री शिवमहापुराण कथा आयोजन के निमित्त 30 जनवरी सोमवार 2023 को दोपहर 1 बजे परंपरा और आधुनिकता के संयोजन में भगवान भोले की बारात धूमधाम से निकाली जाएगी। इसकी तैयारियां हेतु श्री शिव महापुराण कथा कार्यालय में बैठक संपन्न हुई। इसमें श्री शिव महापुराण कथा समिति के समस्त पदाधिकारी, भक्तगण व युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए।बैठक में श्री शिव महापुराण कथा समिति अध्यक्ष माधव बिहारी अग्रवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं प्रदेश भाजपा प्रवक्ता तथा श्री शिव महापुराण कथा कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी), भोले की बारात के प्रभारी ओमप्रकाश शर्मा, प्रभाकर चौधरी, गजेन्द्र पाटिल, वीरेन्द्र तिवारी, धनराज महाजन, गौरव शुक्ला, राजेश महाजन, अजय बालापुरकर, रूद्रेश्वर एंडोले, विनोद चौकसे, विजय उमाले, मुकेश शाह, प्रदीप केडि़या, प्रवीण लोहार, मनोज मुंशी, राजा जंगाले, दीपक महाजन, वैभव महाजन, भरत रावल, ललित भाई, अमित परमेकर, सुभाष राउत, प्रशांत रावतोले, सौरभ परीवाले, सागर मराठा, राकेश सवकारे, ललित श्रावनेकर, नितेश ठाकुर, गजू शिवहरे, सचिन रूपनोर एवं राहुल कोकाटे उपस्थित रहे।
भगवान भोले की बारात गणपति नाका स्थित गणपति मंदिर से प्रारंभ होगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों सिंधीपुरा गेट, बुधवारा चौराहा, ढोलीवाड़ा, मंडी बाजार, सुभाष चौक, गांधी चौक, कमल तिराहा, तहसील कार्यालय, नेहरू चौक, मुख्य पोस्ट ऑफिस, डाकवाड़ी, राजपुरा चौराहा, पांडुमल चौराहा, बाई साहब की हवेली, शनि मंदिर, फव्वारा चौक होते हुए किला स्थित शिव मैदान पहुंचेंगी।
भोले की बारात में मुख्य आकर्षण का केन्द्र घोड़े, बग्गी, उंट, बैंड-बाजे, डीजे, झांकी, त्रिशुल, डमरू, गदा, मंजीरा, आदिवासी ढोल, शिव जी, नंदी आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। परंपरागत वेषभूषा में महिलाएं-पुरूष शामिल होंगे। भोले की बारात का स्थान-स्थान पर स्वागत द्वार लगाकर स्वागत किया जाएगा। भक्तों के लिए पेयजल, स्वल्पाहार की व्यवस्था रहेगी। तय मार्ग पर घरों के सामने रंगोली सजाई जाएगी। भोले की बारात में विभिन्न व्यायाम शालाओं के अखाड़ों के सदस्य, गणेश उत्सव समिति, नवदुर्गा उत्सव समिति के सदस्य, सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्रों के समस्त गणमान्य नागरिक सम्मिलित होंगे।

Related posts

कमलनाथ ने अधिकारियों को दी चेतावनी कल के बाद परसों भी आता है

Public Look 24 Team

बुरहानपुर शहर में एसडीएमएफ की राशि से नालों का निर्माण करके आगामी वर्षाकाल के पहले शहर में जलभराव की समस्या का निराकरण होगा-पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस

Public Look 24 Team

भाजपा सांसद की लोकसभा सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर बुरहानपुर जिले में कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!