28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

भोपाल के शासकीय स्वशासी यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय में अध्ययनरत बुरहानपुर का थर्ड इयर का छात्र हुआ गुमशुदा

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) प्रदेश की राजधानी भोपाल में मेडिकल एजुकेशन में अध्ययनरत एक परिवार के 3 सदस्यों में से एक सदस्य के गुम होने से बुरहानपुर से लेकर भोपाल तक सनसनी फैली है। गुमशुदा छात्र का नाम मंसूर मोहम्मद पिता हाफ़िज़ इकबाल मोहम्मद है और वह बीएमएस तृतीय वर्ष का छात्र है। गुमशुदा छात्र मंसूर का बड़ा भाई करीम भी बीयूएमएस का छात्र है और उक्त दोनों छात्र शासकीय स्वशासी हकीम सैयद उल हसन युनानी मेडिकल कॉलेज भोपाल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन दोनों के अलावा एक और छोटा भाई शोएब भी भोपाल में रहकर फार्मेसी में शिक्षा ग्रहण कर रहा है। जानकारी के अनुसार तीनो भाई एक साथ रहते थे। जानकारी के अनुसार गुमशुदा छात्र मंसूर का एग्जाम भी था लेकिन वह एग्जाम भी अटेंड नहीं कर पाया है। स्थानीय मस्जिद ख्वाजा संदल, शनवारा के पेश इमाम हाफ़िज़ इकबाल मोहम्मद साहब के 4 पुत्र मैं से 3 पुत्र सर्वश्री करीम मनसूर और शेर भोपाल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जबकि 1 पुत्र आसिफ बुरहानपुर में रहकर लूम का कार्य करता है। मेडिकल छात्र के गुम होने से मां-बाप का बुरा हाल है। पारिवारिक सदस्यों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी की है। पारिवारिक सदस्यों ने गुमशुदा व्यक्ति के संबंध में यदि कोई पहचान होती हो तो इसकी सूचना मोबाइल नंबर 6260 360 255 एवं मोबाइल नंबर 62600 586 55 पर देने की अपील की है।

Related posts

जनता के मन में निर्दलीय विधायक को चुनने की चुभन -श्री फुंडकर,7 दिनों तक 2 विधानसभाओं में घूमने के बाद प्रवासी विधायकों ने तैयार की रिपोर्ट

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों को पौधारोपण अभियान अंतर्गत सीड-बॉल के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है पर्यावरण संरक्षण का पाठ,शिक्षा विभाग द्वारा रखा है एक लाख सीड-बॉल बनाने का लक्ष्य, अब तक किये कुल 3000 सीड-बॉल तैयार

Public Look 24 Team

विकास यात्रा सभी वर्गों के हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिला कर प्रदेश को विकास से जोड़ेगी-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!