27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
अधिकारी/कर्मचारी संगठन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

लम्बित मांगों के निराकरण हेतु पेंशनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

पेंशनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश जिला शाखा बुरहानपुर एवं सहयोगी पेंशनर्स एसोसिएशन म, प्र, विधुत मण्डल दोनो के तत्वावधान में तथा प्रदेश इकाई के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन अनुसार पुरे प्रदेश में राज्य के पेंशनर्स की ज्वलंत समस्याओं एवं चली आ रही लम्बित मांगों के निराकरण हेतु आज बुरहानपुर की जिला शाखा द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एस,डी,एम, बुरहानपुर के माध्यम से एक ज्ञापन लगभग 150 सदस्यों की उपस्थिति में दिया गया। पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अता उल्ला खान ने बताया कि विगत कई वर्षों से लम्बित चली आ रही मांगों एवं केन्द्र के समान राहत राशि नियत तिथि से एवम् उसी अनुरुप में न दिये जाने,छठे वेतनमान की एरियर 32 माह, एवं सातवें वेतनमान का एरियर 27 माह, मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 (6) को विलोपित किते जाने बाबत, स्वास्थ्य चिकित्सा भत्ता नहीं दिये जाने बाबत, पेंशन व्रध्दि (अतिरिक्त पेंशन) 65 वर्ष से प्रारम्भ किये जाने संबंधी, मांगों के सम्बन्ध में आज पुरे प्रदेश में ज्ञापन सौंपा जा रहा है।और इसी श्रंखला में बुरहानपुर में भी ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन सौंपते समय इस अवसर पर पेंशनर्स एसोसिएशन के सम्भागीय सचिव एवं जिला अध्यक्ष अता उल्ला खान, विधुत मण्डल बुरहानपुर के जिला अध्यक्ष के, डी, मिश्रा, पेंशनर्स एसोसिएशन बुरहानपुर के सचिव उमेश तिवारी, उपाध्यक्ष प्रकाश मराठे, कोषाध्यक्ष रामदास सागरे, एवं समस्त पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ किया गया “नाइट कांबिंग ऑपरेशन”

Public Look 24 Team

छगनसिंह कुशवाह की सेवानिवृत पर दरियापुर संकुल में किया गया विदाई समारोह का आयोजन

Public Look 24 Team

जानिएं ? बुरहानपुर एवं उपनगर लालबाग की 25 मस्जिदों और 3 ईदगाहों में ईदुल अज़हा (बक़रीद) की नमाज़ का वक्त क्या है?

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!