29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
धर्म/आस्था बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर के आजाद क्षेत्र की 04 वर्षीय बेटी मुफ़ीज़ा सैयद नवीद क़ादरी ने माता-पिता की प्रेरणा से रखा रोज़ा

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) बच्ची या बच्चे की पहली गुरु उसकी मां होती है। मां अपने बेटे या बेटी को जैसे सद्गुण सिखाएगी, बेटे या बेटी उसी सद्गुण या आचार विचार को ग्रहण करके आगे बढ़ेंगे। माता-पिता की प्रेरणा से बुरहानपुर के आज़ाद नगर की एक 4 वर्षीय बेटी मुफ़ीज़ा सैय्यद नवीद क़ादरी के रोज़ा रखने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार बुरहानपुर के कृषि विज्ञान केंद्र में पदस्थ अकाउंट सैयद नवीद क़ादरी की 4 वर्षीय पुत्री मुफ़ीज़ा सैय्यद नवीद क़ादरी ने आज रविवार को मां-बाप की प्रेरणा से पहला रोज़ा रखा। इसकी जानकारी मिलने पर परिवारिक सदस्य गण में पूर्व विधायक हमीद क़ाज़ी, नूरुद्दीन क़ाज़ी, डॉक्टर फ़रीद क़ाज़ी,प्रोफ़ेसर डॉक्टर एस एम शकील, हाजी सैयद अफ़सर क़ादरी, वरिष्ठ अधिवक्ता अब्दुल वकील खान सहित शुभचिंतकों, इष्ट मित्रों और परिवार के सदस्यों ने मुफ़ीज़ा को बेशुमार दुआओं से नवाज़ते हुए पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया एवं रोज़े की कुबुलियत की दुआ की है। अल्लाह करीम इस बेटी को इस्लाम का सही रास्ता नसीब फरमाए।

Related posts

बहुजन समाज पार्टी द्वारा एक दिवसीय संगठन समीक्षा एवं विचार संगोष्ठी का किया गया आयोजन

Public Look 24 Team

माधुरी बेन के समर्थन में उतरा आदिवासी समाज जागृत आदिवासी दलित संगठन के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय का किया घेराव

Public Look 24 Team

बिना प्रवेश पत्र के मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा, मतगणना अभिकर्ताओं के मोबाईल फोन तथा अधिकारियों व कर्मचारियों के मोबाईल फोन सुरक्षित रखे जाने हेतु काउंटर बनाया गया है

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!