29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश राजनीतिक समाचार

राहुल गांधी भाजपा को मुँह तोड़ देंगे जवाब-कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकु टांक, राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द मामले में जिला कांग्रेस कमेटी ली पत्रकार वार्ता

बुरहानपुर। राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द मामले में बुरहानपुर जिला कांग्रेस ने होटल हाई राइज में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, कांग्रेस ने केंद्र और अडानी को लेकर बड़े सवाल उठाए। कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू टाक ने कहा कि राहुल गांधी भाजपा को मुँह तोड़ जवाब जरूर देंगे.हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क से संसद से तक आंदोलन करेंगे। वही टांक ने कहा की भाजपा ने देश में अघोषित इमरजेंसी जैसा माहौल बना कर रखा है।

अपने “परम मित्र” अडानी को बचाने के लिए पीएम मोदी लोकतंत्र का गला घोंट रहें हैं
कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकु टांक ने कहा की राहुल ‘गांधी को निशाना बनाया गया है क्योंकि उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से अड़ानी के बारे में पूछा था ।
वही 7 फरवरी, 2023 को राहुल गांधी ने संसद में अपने भाषण में अडानी महा घोटाले पर दो सवाल पूछे थे। जिसमे पहला सवाल था की क्या अडानी की शेल कंपनियों में रु. 20,000 करोड़ या 3 बिलियन डॉलर हैं? अडानी इस पैसे को खुद कमा नहीं सकता क्योंकि वो इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस में है। यह पैसा कहां से आया? किसका काला धन है? ये किसकी शेल कंपनियां हैं? ये कंपनियां डिफेंस फील्ड में काम कर रही है। कोई क्यों नहीं जानता? यह किसका पैसा है? इसमें एक चीनी नागरिक शामिल है। कोई यह सवाल क्यों नहीं पूछ रहा है कि यह चीनी नागरिक कौन है? वही दूसरा सवाल था की प्रधानमंत्री मोदी जी का अडानी से क्या रिश्ता है? उन्होंने अडानी के विमान में आराम करते हुए पीएम मोदी की तस्वीर दिखाई। उन्होंने रक्षा उद्योग के बारे में, हवाई अड्डों के बारे में, श्रीलंका में दिए गए बयानों के बारे में बांग्लादेश में दिए गए बयानों के बारे में, ऑस्ट्रेलिया में स्टेट बैंक (भारत के) के चेयरमैन के साथ बैठे नरेंद्र मोदी और अडानी की तस्वीरें, जिन्होंने कथित तौर पर $1 बिलियन का ऋण स्वीकृत किया था के बारे में दस्तावेज दिए। जिससे अडानी के घोटाले पर संसद में राहुल गांधी के भाषण के ठीक 9 दिन बाद, उनके खिलाफ मानहानि का मामला फिर से शुरू हो गया।

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष हमीद काजी ने कहा कि भाजपा अब झूठा हौवा खड़ा कर रही है कि राहुल गांधी ने ओबीसी को सिर्फ इसलिए निशाना बनाया, क्योंकि उन्होंनेपीएम मोदी से एक सवाल किया था ध्यान भटकाने का एक और बोगस हथकंडा ! जो व्यक्ति एकता फैलाने के लिए “भारतजोड़ो यात्रा में 4000 किलोमीटर पैदल चल सकता है, वो कैसे एक समुदाय को निशाना बना सकता है? साथ ही सूरत, गुजरात में एक निचली अदालत के फैसले के 24 घंटे के भीतर भाजपा ने गांधी को लोकसभा में उनकी सदस्याको रद्द करने के लिए “बिजली की गति” से काम किया, भले ही अदालत ने उन्हें उच्च न्यायालय में अपील करने के लिए 30 दिन का समय दिया था। भाजपा राहुल गांधी से इतना डरती क्यों है ? वही राहुल गांधी द्वारा दिया गया बयान यह पूछ रहा था कि कुछ चोरों का एक ही उपनाम क्यों है उन्होंने ऐसा नहीं कहा है कि “सारे – मोदी चोर हैं”! उन्होंने किसी समुदाय को निशाना नहीं बनाया। न तो नीरव मोदी और न ही ललित मोदी ओबीसी है और उनकी जाति जो भी हो, क्या उन्होंने धोखाधड़ी नहीं की? भाजपा धोखेबाजों और भगोड़ों को क्यों बचा रही है? पूर्व विधायक रविन्द्र महाजन ने कहा की कांग्रेस पार्टी में 2 ओबीसी मुख्यमंत्री हैं। इससे साबित होता है कि कांग्रेस उनके योगदान को महत्व देती है। आपराधिक मानहानि के लिए अधिकतम दो साल की सजा आजतक किसी को नहीं मिली है। दूसरी ओर, भाजपा नेताओं के खिलाफ मामले अत्यधिक उदारता से निपटाए जाते हैं। उत्तर प्रदेश के बांदा से भाजपा सांसद आरके सिंह पटेल को नवंबर में एक ट्रेन रोकने, सार्वजनिक सड़कों को अवरुद्ध करने और पुलिस कर्मियों पर पथराव करने के लिए दोषी ठहराया गया था लेकिन उन्हें केवल 1 साल की जेल हुई। पत्रकारों के सवाल पर अधिवक्ता विनय शाह के कहा की घटना कर्नाटक की है ओर मामला गुजरात में दर्ज हो रहा हैं। वही यह मामला घटना कर्नाटक क्यों दर्ज नहीं की गई। पूरे मामले में शाह ने कहा की भाजपा अडानी को बचाने के लिए सारे खेल खेल रही हैं। इसकी उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए। इस दौरान शेख रूस्तम ने बताया इंदौर के मंदिर हादसे में अब तक 36 लोगों की मृत्यु होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार सामने आ चुका है। जिला कांग्रेस कमेटी ईश्वर से प्रार्थना करता है कि सभी दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें। जिसके बाद 2 मिनिट का मोन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई | इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष हमीद काजी साहब, पूर्व विधायक रविन्द्र महाजन, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री हर्षराज देवड़ा,सलीम कॉटनवाला, महिला कांग्रेस अध्यक्ष आरती लांडे,अधिवक्ता विनय शाह, पार्षदगण मुज्जु मीर,आरिफ खान,जाहिर अब्बास,हाफिस मंसूरी,निखिल खण्डेलवाल, आरिफ मेकिनिक, वसीम कुरैशी, सिद्धांत व्यास, अरुण जोशी, अशीष भगत, मयूर सांखला आदि उपस्थित रहे ।

Related posts

आज दोपहर 12 बजे से लग जाएगी मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में चुनाव आचार संहिता, बज गया चुनावी बिगुल

Public Look 24 Team

पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने ग्राम फोफनार में “स्कूल चले हम” अभियान के अंतर्गत “भविष्य से भेंट ” कार्यक्रम में शामिल होकर विद्यार्थियों को संबोधित किया

Public Look 24 Team

शासकीय माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक को शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर संभागायुक्त ने दिये निलंबन के आदेश

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!