29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश सोशल सर्विसेस

कदीमी दाईअंगा कब्रिस्तान में पसरी गंदगी को लेकर दारूस सुरूर एजुकेशन सोसाइटी बुरहानपुर ने निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) कदीमी दाई अंगा कब्रिस्तान में पसरी गंदगी को लेकर बुरहानपुर की दारूस्सुरूर एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी बुरहानपुर के सदस्यों ने बुरहानपुर नगर निगम कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपकर शिकायत की है। जानकारी देते हुए संस्था के संस्थापक संचालक तनवीर रज़ा बरकाती बताया कि मोमिन जमातखाना के पास हमीदपुरा में स्थित दाईअंगा कब्रिस्तान की पुलिया के पास अत्यंत गंदगी पड़ी है जैसे नाले का पानी कूड़ा कचरा आदि के कारण मैय्यत में आने वाले आम जनों को बहुत अधिक कठिनाई एवं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त कब्रस्तान की संचालक कमेटी का भी इस ओर कोई भी ध्यान नहीं है तथा कब्रिस्तान के स्ट्रीट लाइट भी अधिक संख्या में बंद पड़े हैं जिसके कारण रात के समय मैयत लाने ले जाने वाले और इस रास्ते से आवागमन करने वाले लोगों को बहुत परेशानी होती है तथा जानवरों का खतरा बना रहता है। संस्था सदस्य तनवीर रजा बरकाती ने बताया कि कब्रिस्तान क्षेत्र बुरहानपुर के निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया के निवासी मकान के ठीक पीछे का इलाका है। उनका भी इस ओर कोई ध्यान नहीं है। तनवीर बरकाती के अनुसार इस मामले में मोमिन जमात व कब्रस्तान कमेटी की लापरवाही साफ साफ नजर आ रही है। कई माह से गंदगी पसरी हुई है लेकिन सफाई नहीं हो रही है तथा कई बार लोगों द्वारा गंदगी की शिकायत मौखिक रूप से कब्रिस्तान कमेटी से की गई परंतु उनके द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया और आश्वासन पर आश्वासन दिया जा रहा है। इस मौके तनवीर रज़ा बरकाती अंसारी, फैज़ान अंसारी, जीशान अंसारी मौजूद थे। सामाजिक कार्यकर्ता उजैर नक्काश अंसारी ने कब्रिस्तान के पास बन रहे नाले की तकनीक पर भी प्रश्नचिन्ह लगाते हुए बताया कि बारिश में यहां और अधिक पानी भरेगा। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने भी शब ए बरात के अवसर पर शिकायत की थी तो थोड़ी बहुत साफ सफाई हो गई थी। उन्होंने कहा कि समझ में नहीं आता कि यहां के जिम्मेदार क्या कर रहे हैं ? सबसे ज्यादा मुस्लिम समाज के लोग यहां दफन है लेकिन किसी को कुछ फिक्र नहीं है। कब्र पर जानवर भी नजर आते हैं।

Related posts

स्थानीय रहवासियों ने लगाया कॉलोनाईज़र पर बेशकीमती ज़मीन हड़पने का आरोप लगाकर जिला प्रशासन से की शिकायत। कॉलोनाईज़र ने कहा: रहवासियों ने उनकी निजी भूमि पर कर लिया है कब्जा

Public Look 24 Team

बुरहानपुर में 7 जून को आयोजित होगा एक दिवसीय मुमताज़ महल फेस्टिवल

Public Look 24 Team

पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला के कार्यालय पर जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारीयो को लेकर बैठक संपन्न

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!